खतरों के खिलाड़ी 14 से एविक्ट हुए आशीष मेहरोत्रा, क्या अनुपमा में फिर से होगी वापसी?

खतरों के खिलाड़ी 14 से एविक्ट हुए आशीष मेहरोत्रा, क्या अनुपमा में फिर से होगी वापसी?

3 months ago | 33 Views

Khatron ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी होस्टेड रियलिटी स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में आशीष मेहरोत्रा का सफर खत्म हो गया है। अनुपमा सीरियल में पारितोष शाह का किरदार निभाने वाले आशीष की परफॉर्मेंस शो में काफी अच्छी जा रही थी, लेकिन अपने कुछ डरों पर वो काबू नहीं पा सके जिसका खामियाजा उन्हें एविक्शन से भुगतना पड़ा। बीते एपिसोड में आशीष का सामना फियर फंदा एपिसोड से हुआ जिसमें उनकी टक्कर शालीन भनोट और सुमोना चक्रवर्ती के साथ थी।

खतरों के खिलाड़ी से एविक्ट हुए आशीष

अनुपमा सीरियल के जरिए घर-घर में तोषू के नाम से मशहूर हो चुके आशीष मेहरोत्रा ने स्टंट पूरा करने में सुमोना और शालीन की तुलना में ज्यादा वक्त लिया जिसके बाद उनके एविक्शन का ऐलान कर दिया गया। रोहित शेट्टी ने जाते-जाते आशीष का उत्साह बढ़ाया। शो में आने के बाद आशीष ने कहा था कि रोहित शेट्टी उन्हें केदार आशीष कहकर पुकारें, ताकि उनके माता-पिता को उन पर फक्र हो। रोहित शेट्टी ने ऐसा किया भी। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि खतरों के खिलाड़ी के बाद क्या फैंस वापस आशीष को अनुपमा सीरियल में देख पाएंगे।

अनुपमा सीरियल में क्या चल रही कहानी

जवाब है नहीं, क्योंकि आशीष के अनुपमा सीरियल छोड़ने के बाद मेकर्स ने गौरव शर्मा को पारितोष के किरदार में हायर कर लिया था। अनुपमा सीरियल में पारितोष शाह यानि वनराज शाह के बेटे का किरदार दर्शकों को काफी एंटरटेन करता है। पारितोष एक ऐसा बिगड़ैल बेटा है जो बस अपने पिता की दौलत पर ऐश कर रहा है और जब उसके मां-बाप उसके लिए कुछ ना करें तो इस पर वह उन्हें ही दोष देना शुरू कर देता है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में अभी कहानी आध्या की तलाश वाले एंगल पर घूम रही है।

ये भी पढ़ें: Anupama 26 August: आध्या और अनुपमा की यूं होगी मुलाकात, वनराज ने लिया मीनू की शादी का फैसला

#     

trending

View More