Asha Sharma Dies: नहीं रहीं 'कुमकुम भाग्य' की 'दादी', 88 की उम्र में आशा शर्मा ने ली अंतिम सांस
2 months ago | 27 Views
Veteran Actor Asha Sharma Dies: टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। टीवी की जानी मानी वेटरन एक्ट्रेस आशा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। आशा शर्मा ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। आशा ने अपने करियर में टीवी शोज के साथ कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। आशा, पिछले 4 दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय रही हैं। उन्होंने मां और दादी दोनों का किरदार निभाया है। आशा के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है।
CINTAA ने की पोस्ट कर दी निधन की जानकारी
आशा शर्मा के निधन की खबर CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन) द्वारा कन्फर्म की गई। सिनटा ने अपने एक्स ट्विटर हैंडल पर आशा शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। हालांकि, आशा का निधन किस कारण से हुआ, ये अब तक पता नहीं लग पाया है।
आदिपुरुष में भी आई थीं नजर
आशा शर्मा के फिल्म करियर की बात करें तो वो 70 के दशक से काम कर रही हैं। उनकी फेमस फिल्मों का जब भी जिक्र होगा उसमें 'दो दिशाएं' का नाम हमेशा ही लिया जाएगा। इस फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, प्रेम चोपड़ा और निरूपा रॉय जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसके अलावा वो 'प्यार तो होना ही था' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आशा को आखिरी बार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था। इसमें आशा ने शबरी का किरदार अदा किया था। टीवी शो की बात करें तो वो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' और 'कुमकुम भाग्य' में देखा गया है। आशा ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स में फेवरेट बुजुर्ग अवॉर्ड अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें: 'कौन है रूही की मां? करण जौहर ने फाइनली यूजर के इस सवाल का दिया जवाब, कहा- मैं इस बारे में बहुत परेशान हूं कि...
#