आशा नेगी ने कास्टिंग काउच को लेकर शेयर किया एक्सपीरियंस, कहा- मैं एक आदमी से मिली उसने मेरा माइंड...
2 months ago | 5 Views
Asha Negi On Casting Couch: टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग का दम दिखा रही हैं। आशा आज सफलता के जिस शिखर पर बैठी हैं, यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था। प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में भी उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा। इसमें कास्टिंग काउच भी शामिल है। जी हां, आशा नेगी अपने करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच झेल चुकी हैं, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है।
कास्टिंग काउच को लेकर एक्ट्रेस ने किया खुलासा
लूडो एक्ट्रेस आशा नेगी ने हाल ही में हाउटरफ्लाई को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर खुद के चौंकाने वाले अनुभव के बारे में बताया, जिसका सामना उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में किया था, जब वह 20 के दशक में थीं। उन्होंने बताया, 'उस समय यह कोई कोऑर्डिनेटर था, कोई अनजान आदमी। मेरी उससे मुलाकात हुई। मैं खुश थी कि मैं उससे मिली। उसने टेलीविजन के बारे में बात करना शुरू कर दिया, और मैं 20 साल की थी। वो पूरी तरह से मेरा माइंड वॉश करने की कोशिश कर रहा था कि ऐसा ही होता है और इसी तरह तुम आगे बढ़ोगी। उसने मुझसे कहा, जितने भी बड़े टीवी एक्टर हैं, सभी ने ऐसा किया है।'
ये सब तो होता रहता है…
आशा नेगी ने आगे बताया, ' मैंने उससे कहा कि अगर ऐसा होता है, तो मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। इस घटना के बारे में मैंने अपने दोस्तों को बताया, जिन्होंने बहुत ही सिंपल तरह से जवाब दिया, 'ये सब तो होता रहता है, यह सामान्य है।' आशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में 27 सितंबर को जियो सिनेमा पर उनकी नई वेब सीरीज, हनीमून फोटोग्राफर रिलीज हुई है। इसमें आशा ने अंबिका नाथ का किरदार निभाया, जो एक फोटोग्राफर है।
ये भी पढ़ें: गोली से घायल होने की घटना पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों रखी थी लोडेड रिवॉल्वर