Kalki 2898 Ad रिलीज होते ही नाग अश्विन ने पोस्ट कीं घिसी हुई चप्पलों की तस्वीर, जानें किस बात का इशारा

Kalki 2898 Ad रिलीज होते ही नाग अश्विन ने पोस्ट कीं घिसी हुई चप्पलों की तस्वीर, जानें किस बात का इशारा

2 days ago | 13 Views

कल्कि 2898 एडी को काफी अच्छी ओपनिंग मिली है। इस बीच नाग अश्विन की इंस्टाग्राम स्टोरी ने सबका ध्यान खींचा है। इसमें एक तस्वीर है जिसमें उनकी टूटी-फटी चप्पलें रखी हैं। नाग अश्विन ने कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा कि लोग मान रहे हैं कि फिल्म बनाने में उनकी चप्पलें घिस गईं। इस तस्वीर के जरिए नाग अश्विन संघर्ष को याद करके इमोशनल हैं।

फिल्म बनाने में घिसी चप्पलें?

प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण जैसी स्टारकास्ट वाली मूवी कल्कि थिएटर्स में है। लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। रिलीज के पहले नाग अश्विन ने कई पोस्ट किए। जिसमें से उनके चप्पल वाले पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर दो चप्पलों की तस्वीरें लगाई हैं। ये चप्पलें फटी हैं, इनका एक हिस्सा भी गायब है। नाग ने लिखा है, लंबा वक्त हो गया। कल्कि 2898 बनने में 3 साल से ज्यादा का वक्त लगा है। डायरेक्टर ने चप्पलों के जरिये अपने स्ट्रगल की हिंट की है। बता दें कि पहले भी वह अपनी फटी चप्पल इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, रिमाइंडर।

बंपर अडवांस बुकिंग

प्रभास स्टारर कल्कि साइंस-फिक्शन और मायथोलॉजी का मिक्स है। फिल्म बुराई पर अच्छाई की जीत की मॉडर्न कहानी है। अडवांस बुकिंग में भारत में कल्कि के सभी भाषाओं में 19 लाख से ज्यादा टिकट बिके थे। रिलीज के बाद लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

पहले दिन तोड़ सकती है कमाई के रिकॉर्ड्स

मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के 4 स्टार दिए हैं। साथ ही प्रिडिक्शन किया है कि यह 2024 की ब्लॉकबस्टर लिस्ट में होगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई का कयास 100 करोड़ से ज्यादा का लगा चुके हैं। वहीं ग्लोबली इसकी कमाई 200 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें: jhanak spoiler alert: डाइवोर्स पेपर साइन करते ही बजी तालियां, झनक देगी मुंहतोड़ जवाब

#     

trending

View More