जया का फोन आते ही अमिताभ बच्चन की हो जाती है हालत खराब, बोले- वह बांग्ला बोलने लगती हैं तो…

जया का फोन आते ही अमिताभ बच्चन की हो जाती है हालत खराब, बोले- वह बांग्ला बोलने लगती हैं तो…

7 days ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो में जब कंटेस्टेंट्स से बात करते हैं तो लोगों को काफी मजा आता है। वह अक्सर अपने घर या बीती जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करते रहते हैं। केबीसी 16 के रीसेंट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन मेहमानों के सामने उनसे बांग्ला बोलने लगती हैं। हालांकि बिग बी को अक्सर समझ नहीं आता कि क्या कहा है और वह समझने का दिखावा करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि जया का फोन आता है तो वह घबरा जाते हैं।

बंगाली भाषा सीखने के मिलते थे रुपये

हॉट सीट पर सौरव चौधरी आएंगे जो कि कोलकाता पश्चिम बंगाल से थे। सौरव एक सीए फर्म में सीनियर अकाउंट असिस्टेंट थे। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने याद किया कि उनका ऑफिस डलहौजी में बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स में था। वहां बंगाली क्लासेज चलती थीं। कंपनी वहां एंप्लॉयीज को बांग्ला सीखने के 3000 रुपये देती थी ताकि काम करने वालों के साथ बात कर सकें। बिग बी ने बतया कि उनकी सैलरी 500 रुपये थी। खर्चे के बाद 150 रुपये बचे। कोर्स के लिए दिए गए 3000 रुपये एक दिन में खर्च हो गए थे तो बांग्ला सीखने के लिए वह ऑफिस के बाद अपने बंगाली दोस्तों के साथ प्रैक्टिस करते थे। जब उनके ऑफिस का टेस्ट हुआ तो वह पास हो गए।

मेहमानों के सामने बोलते हैं बांग्ला

अमिताभ बच्चन ने अपनी बंगाली वाइफ जया बच्चन से जुड़ा रीसेंट मजेदार किस्सा भी बताया। वह बोले, 'जब कोई मेहमान आता है और आपको प्राइवेट में कुछ बात करनी होती है तो जया हमेशा बांग्ला बोलने लगती हैं, मैं ऐसे दिखाता हूं जैसे समझ में आ रहा है लेकिन असल में मैं समझ नहीं पा रहा होता। हाल ही में वह गोवा में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और मुझे उनका फोन आया। नॉर्मली हम मैसेज पर बात करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने फोन किया और मैं नर्वस हो गया। जब मेरी वाइफ का फोन आता है तो मैं घबरा जाता हूं, कि पता नहीं क्या होने वाला है।'

जब बांग्ला बोलने लगीं जया बच्चन

अमिताभ बच्चन आगे बताते हैं, 'मैंने झिझकते हुए फोन उठाया। वह बांग्ला बोलने लगीं क्योंकि उनके आसपास लोग थे और मुझे एक शब्द भी समझ में नहीं आया। मैं बस हां हां करता रहा लेकिन कुछ देर बाद मैंने उन्हें बताया कि मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने क्या कहा। तो कभी-कभी मुझे ये सब करना पड़ता है। इसलिए अगर आप मुझसे आज कहेंगे कि बंगाली भाषा में बोलो तो मुझे नहीं आएगी। मुझे बस दो शब्द आते हैं, बेसी जाने ना, एक्तु एक्तु जाने (मुझे ज्यादा नहीं आती बस थोड़ी समझ पाता हूं) '

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : टाइम गॉड टास्ट में भिड़े रजत दलाल, सभी घरवालों को दी धमकी- जो उखाड़ना है उखाड़ लो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अमिताभ बच्चन     # जया बच्च     # बॉलीवुड    

trending

View More