'जोकर' वाले बयान पर जमकर ट्रोल हुए थे अरशद वारसी, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'किसी अच्छे एक्टर…'
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी हाल ही में अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आए थे। दरअसल, एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी के बारे में बात की थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस की तो तारीफ की थी, लेकिन प्रभास के किरदार को उन्होंने जोकर बताया था। इस बयान के बाद अरशद वारसी प्रभास के फैंस के निशाने पर आ गए थे। इतना ही नहीं, साउथ के कुछ एक्टर्स ने भी अरशद के इस बयान की आलोचना की थी।
आलोचनाओं पर अरशद वारसी ने तोड़ी चुप्पी
अब अरशद वारसी ने एक अवार्ड फंक्शन के दौरान न्यूज एजेंसी पीटाआई से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने इस बयान पर हुई आलोचना पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने प्रभास को जोकर नहीं बुलाया था, बल्कि फिल्म में प्रभास के किरदार को जोकर बताया था।
प्रभास को बताया शानदार एक्टर
अरशद वारसी ने कहा, "हर किसी का अपना सोचने का तरीका होता है और लोगों को शोर की भी व्याख्या करना पसंद है। मैनें किरदार के बारे में कहा था, इंसान के बारे में नहीं। वो एक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने बार-बार यह बात साबित की है, और हम सब इस बात को जानते हैं। और जब हम किसी अच्छे एक्टर को खराब किरदार देते हैं तो दर्शकों का दिल टूट जाता है।"
इसी साल रिलीज हुई थी कल्कि 2898 एडी
अरशद वारसी ने 'जोकर' वाला बयान समदीश भाटिया के साथ खास बातचीत में दिया था। वहीं, प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की बात करें तो यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ था। वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। प्रभास के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं। फिल्म में प्रभास के किरदार का नाम भैरव था। यह फिल्म माइथोलॉजी पर आधारित एक साइंस फिक्शन फिल्म थी।
ये भी पढ़ें: 'वो मेरी दुनिया था', ब्रेकअप के महीनों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द, फैंस ने गेस किया बॉयफ्रेंड का नाम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !