अरशद वारसी ने पूरे पैसे नहीं देने का लगाया था आरोप, बोनी कपूर ने कसा तंज, कहा- हर किसी को मीडिया अटेंशन…

अरशद वारसी ने पूरे पैसे नहीं देने का लगाया था आरोप, बोनी कपूर ने कसा तंज, कहा- हर किसी को मीडिया अटेंशन…

4 months ago | 32 Views

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरशद वारसी दावा करते नजर आ रहे हैं कि साल 1993 में आई फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा में उन्होंने डांस कोरियोग्राफ किया था, लेकिन उसके लिए उन्हें पूरे पैसे नहीं दिए गए थे। अरशद ने बताया था कि उन्हें कोरियोग्राफी के लिए एक लाख रुपये ऑफर किए गए थे, लेकिन उन्हें पेमेंट केवल 75,000 रुपये का हुआ। अरशद वारसी के इस कमेंट पर अब बोनी कपूर ने रिएक्ट किया है। 

अरशद वारसी ने बोनी कपूर पर लगाए थे गंभीर आरोप

समदीश भाटिया को दिए एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने दावा किया था कि फिल्म में डांस कोरियोग्राफ करने के लिए उन्होंने चार दिन के एक लाख रुपये कोट किए थे। हालांकि, प्रोडक्शन टीम ने उनसे पूछा कि क्या वो इसे तीन दिन में पूरा कर सकते हैं ताकि उनके पैसे बच जाएं। अरशद ने कहा, मैनें तीन दिन में शूट पूरा किया, यह उम्मीद करते हुए कि वो मेरी तारीफ करेंगे। लेकिन जब मैं अपने पैसे लेने गया तो उन्होंने 1 लाख की जगह 75,000 रुपये दिए। उन्होंने कहा कि चार दिन के 1 लाख रुपये थे, तीन दिन के 75,000।" अरशद ने कहा कि ये मुझे ठीक नहीं लगा।

बोनी कपूर ने अरशद वारसी पर कसा तंज

बता दें, अरशद जिस फिल्म की बात कर रहे थे, उस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। अब बोनी कपूर ने बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में अरशद के इन आरोपों को जवाब दिया है। बोनी कपूर ने कहा, "मैनें उनका स्टेटमेंट पढ़ा। ये साल 1992 में हुआ था और वह अब इसपर बात कर रहे हैं। उस वक्त वो स्टार नहीं था, किसने उन्हें इतना बड़ा अमाउंट दिया होगा? बोनी ने आगे कहा कि अरशद को हर दिन के हिसाब से 25 हजार रुपये दिए जाने थे और तीन दिन के उनके 75 हजार रुपये बने थे।

बोनी ने कहा कि शूट पहले चार दिन का शेड्यूल हुआ था, लेकिन तीन दिन में पूरा हो गया था। उन्होंने कहा, "मुझे ये घटना याद भी नहीं है। ऐसा नहीं था कि उन्हें एक अमाउंट प्रॉमिस किया गया था। जितने दिन उन्होंने काम किया था, उसी के हिसाब से उन्हें पेमेंट किया गया था।"

अरशद के बारे में क्या बोले बोनी कपूर?

बोनी कपूर से पूछा गया कि क्या अरशद ने कभी इस बारे में उनसे बात की? इसपर बोनी ने कहा, "नहीं, उन्होंने कभी इस बारे में बात नहीं की। हम मलाइका अरोड़ा और फराह खान के साथ टीवी पर एक साथ थे, और उन्होंने कभी कुछ बोला नहीं। अब अचानक, वो इस बारे में बात कर रहे हैं। हर किसी को मीडिया अटेंशन चाहिए, और मैं एक आसान टारगेट हूं।"

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की 'शोले' का रीमेक बनाना चाहते हैं सलमान खान, किसे बताया जय-वीरू और गब्बर?

#     

trending

View More