अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, तस्वीरें शेयर कर लिखा- मेरा घर
2 days ago | 5 Views
बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाना गा चुके सिंगर अरमान मलिक अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अरमान मलिक और उनकी पत्नी आशना श्रॉफ काफी खुश नजर आ रहे हैं। अरमान मलिक और उनकी पत्नी आशना की इन तस्वीरों पर उनके फैंस से लेकर उनके दोस्त कमेंट्स करके बधाई दे रहे हैं। अरमान तस्वीरों में खुशी से चिल्लाते नजर आ रहे हैं।
अरमान मलिक ने शेयर कीं शादी की तस्वीरें
अरमान मलिक ने कुछ छह तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आशना और अरमान एक दूसरे की आंखों में आंखे डाले, हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में आशना और अरमान एक दूसरे का हाथ पकड़े हवा में उठाए नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में अपमान वरमाला लिए आशना के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में अरमान खुशी से चिल्लाते नजर आ रहे हैं। चौथी तस्वीर में आशना किसी जार में ऑरेंज रेत जैसी चीज डालती नजर आ रही हैं। पांचवी तस्वीर में आशना के हाथ में माइक और दूसरे हाथ में नोटबुक पकड़े नजर आ रही हैं। छठी तस्वीर में आशना अरमान की बाहों में नजर आ रही हैं।
पीच और व्हाइट लहंगे में नजर आईं आशना
अरमान मलिक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- तू ही मेरा घर। आशना के लंहगे की बात करें तो वो व्हाइट-पीच रंग की लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने उसपर ऑरेंज रंग का दुपट्टा पहना हुआ है। वहीं, आशना ने कुंदन को पोल्की ज्वेलरी में नजर आ रही हैं। वहीं, अरमान मलिक ने पीच रंग की शेरवानी पहनी हुई है।
अरमान मलिक की इन तस्वीरों पर उनके फैंस ने प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा ये तस्वीरें देखकर मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा- मेरे पसंदीदा लोगों को बधाई।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोड़कर के लिए महेश बाबू, नम्रता ने भेजा मैसेज, एक्ट्रेस की बेटी ने कही ये बात