शिवानी कुमारी का मौत वाला व्लॉग देख भड़के अरमान मलिक, कहा- व्यूज के लिए कोई इतना गिर सकता है
4 months ago | 33 Views
Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 काफी चर्चा में रहा। इस सीजन होस्ट की कमान सलमान खान की जगह अनिल कपूर के हाथ में थी। शो की विनर सना मकबूल बनीं हैं और फर्स्ट रनरअप रैपर नेजी। ये शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी लाइमलाइट में बने हुए हैं। शो से बाहर आने के बाद यूट्यूबर अपने व्लॉग्स तो स्टार्स अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। लेकिन इसी बीच शो की एक्स कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी ने एक ऐसा व्लॉग बना डाला, जिसे देख लोग उन पर भड़क गए हैं। शिवानी ने अपने गांव में हुई एक शख्स की मौत पर ही व्लॉग बना डाला है, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला है। इसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब अरमान मलिक ने शिवानी की इस हरकत पर उन्हें खरी खोटी सुनाई।
शिवानी के मौत वाले व्लॉग को देख भड़के अरमान मलिक
बिग बॉस ओटीटी 3 के एक्स कंटेस्टेंट अरमान मलिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अरमान शिवानी कुमारी के लेटेस्ट व्लॉग को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, शिवानी ने अपने गांव में हुई एक शख्स की मौत पर पूरा व्लॉग बनाया है। इसमें शिवानी ने शुरू से आखरी तक सारा कुछ दिखाया है। इसी को लेकर अरमान ने अपना गुस्सा जाहिर किया। अरमान ने कहा, 'ये मैं अपनी ग्रेट शिवानी के लिए बोल रहा हूं, हर चीज कंटेंट नहीं होता। थोड़ी तो तमीज होनी चाहिए। बीमार हो, हॉस्पिटल जा रहे हो चलो समझ में आता है कि आप अपनी पर्सनल लाइफ दिखा रहे हो। लेकिन किसी का डेथ हो गया और आप उसपर व्लॉग बना रहे हो। व्यूज के लिए आप इतना भी गिर सकते हो सोचा नहीं था।'
बिग बॉस के घर में भी नहीं बनीं दोनों की
शिवानी कुमारी की बिग बॉस के घर में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के बीच काफी विवाद देखने को मिला। शिवानी ने मलिक फैमिली पर आरोप लगाया था जब वो उनके घर फंक्शन में पहुंची थी, तब उन्हें खाने को नहीं दिया गया था। इस बात को लेकर उनके बीच काफी बवाल देखने को मिला। वहीं, शो से बाहर आने के बाद कृतिका ने शिवानी को दोगली कहा। साथ ही कहा कि वो कभी भी उसकी शक्ल देखना नहीं चाहेंगी।
ये भी पढ़ें: 18 साल पहले इस फिल्म में सलमान खान को मिला था ऐश्वर्या राय के भाई का रोल, एक सुपरस्टार ने बिगाड़ दिया था सारा खेल
#