फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के लिए डबिंग नहीं करना चाहते थे अर्जुन कपूर, विक्रांत मैसी को बताया खुद से बेहतर
2 days ago | 5 Views
अर्जुन कपूर इश्कजाड़े से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से अपनी पहचान के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। एक्टर ने अपने अभी तक के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया लेकिन ऑडियंस को अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस नहीं कर पाए। एक्टर की फिल्मों की लिस्ट में साल 2017 में आई हाफ गर्लफ्रेंड भी शामिल है। हाल में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने अपनी इस में परफॉरमेंस और को-एक्टर विक्रांत मैसी के बारे में की।
अर्जुन कपूर ने गलट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए डबिंग नहीं करनी पड़ती तो अच्छा होता। एक्टर ने कहा ‘मुझे लगता है कि मैंने सेट पर अच्छा काम किया था लेकिन मुझे डबिंग करनी पड़ी और मैं डबिंग ज्यादा पसंद नहीं करता हूं क्योंकि इससे उस पल की सच्चाई फीकी पड़ जाती है। मैं ये नहीं कह रहा कि यह मेरी परफॉरमेंस सबसे खराब थी, लेकिन एकक्रिटिक के रूप में मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो कहता हूं काश मैं डब नहीं करते हुए अपनी अवाज वैसे ही रखता।’ अर्जुन ने बताया कि फिल्म में उनके को-एक्टर विक्रांत डबिंग में उनसे बेहत बेहतर हैं।
बता दें, अर्जुन कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत की नॉवेल पर आधारित थी। फिल्म में श्रद्धा कपूर ने लीड किरदार निभाया था। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर के लिए ये जाता हुआ साल सिंघम अगेन जैसी फिल्म दे कर गया है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अर्जुन ने विलेन का किरदार निभाया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स के मुताबिक एक्टर की परफॉरमेंस शानदार थी। हीरो से विलेन बने अर्जुन आने वाले साल में कई बड़े प्रोजेक्ट में नज़र आने वाले हैं। उम्मीद है लंबे समय से एक हिट की उनकी तलाश खत्म हो।
ये भी पढ़ें: क्या शालीन भनोट को डेट कर रही हैं ईशा सिंह?सलमान के सामने बताया सच
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अर्जुन कपूर # विक्रांत मैसी