अर्जुन कपूर ने अपना नया टैटू 'रब राखा' किया अपनी माँ को समर्पित
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड सितारों और उनका टैटू से लगाव तो हर कोई जानता है। जब भी कोई बॉलीवुड स्टार टैटू करवाता है, ऐसे में उनके चाहने वाले उसटैटू को लेकर काफी चर्चा करते है। अर्जुन कपूर जिन्हे 'सिंघम अगेन' में उनके नेगेटिव रोल के लिए काफी सराहना मिल रही है , उन्होंने अपना नया टैटू आज अपने फैंस के साथ किया शेयर और अपनी माँ को किया उसको समर्पित।
अर्जुन ने टैटू शेयर करते हुए लिखा, "रब राखा। भगवान् हमेशा तुम्हारे साथ रहे।मेरी माँ हमेशा यह कहा करती थी - अच्छे और बुरे वक़्त दोनों में। आज भी , ऐसा लगता है जैसे वह मेरे साथ है, मुझे देख रही है और मुझे सिखा रही है।
यह टैटू मैंने 'सिंघम अगेन' के रिलीज़ के दिन बनवाया था और आज जब मैं जीवन के इस नए पड़ाव पर खड़ा हूँ ,आज मुझे लग रहा है वहमेरे साथ है, यह बताते हुए की यूनिवर्स का एक प्लान है। थैंक यू माँ, मुझे विश्वास सिखाने के लिए। रब राखा , हमेशा। "
अर्जुन का यह टैटू उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और उनके सोशल मीडिया पर सभी लोग उन्हें इस खूबसूरत टैटू के लिए बधाई दे रहेहैं।
सिंघम अगेन में अर्जुन के किरदार को बेहद पसंद किया गया है। उनको नेगेटिव रूप में फैंस और क्रिटिक दोनों से तारीफ मिल रही है। उनकेकरियर के लिए यह फिल्म बहुत बड़ा बदलाव साबित होने वाली है और अब उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं कि वह उन्हें इस नेगेटिव अवतारमें बार बार देखें।
सिंघम अगेन जिसको रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है, यह फिल्म उनकी कोप यूनिवर्स की पांचवी इन्स्टालमेन्ट है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान , दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार है और फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिसपर धमाल मचा रही है।
ये भी पढ़ें: '35 का हूं, तो सिंगल रहूंगा क्या?' रश्मिका संग अफेयर की खबरों के बीच विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अर्जुन कपूर # दीपिका पादुकोण # रणवीर सिंह