क्या पटौदी पैलेस को म्यूजियम बनाने की है तैयारी? सैफ अली खान ने कहा- मेरे पिता को यहीं दफनाया है

क्या पटौदी पैलेस को म्यूजियम बनाने की है तैयारी? सैफ अली खान ने कहा- मेरे पिता को यहीं दफनाया है

2 months ago | 5 Views

सैफ अली खान का पटौदी हाउस काफी चर्चा में रहता है। सैफ के पदौदी हाउस में कई फिल्मों और शोज की शूटिंग भी हो चुकी है। अब कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि पटौदी पैलेस को एक म्यूजियम में कन्वर्ट किया जाएगा। अब इस बारे में जब सैफ अली खान से पूछा तो उन्होंने इन खबरों को गलत बताया है। उनका कहना है कि यह पैलेस उनके लिए काफी पर्सनल है क्योंकि यहां उनके पिता को दफनाया गया था।

सैफ के लिए खास पटौदी पैलेस

इंडिया टुडे से बात करते हुए सैफ ने कहा कि ये पटौदी पैलेस अपने-अपने समय पर अलग-अलग लोगों का रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि यह पटौदी पैलेस उनके लिए काफी खास है।

सैफ के पिता और दादा को यहीं दफनाया

सैफ ने बताया कि यह पैलेस उनके लिए काफी खास है क्योंकि उनके ग्रैंड पैरेंट्स और पिता को वहीं दफनाया गया। जहां पैलेस के कुछ पुराने सेक्शन को दरबाल हॉल कहा जाता था, सैफ को लगता है कि यह अब काफी पुराना हो गया है और अब उसे लॉन्ग रूम कहा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि यह घर पटौदी खानदार के 7वें नवाब ने बनाया था उनके पिता के साथ और वह अब वहां टाइगर के क्रिकेट से जुड़ी चीजें रखना चाहते हैं यादों के तौर पर।

सैफ ने इस दौरान यह भी बताया कि जब उनके पापा ने पटौदी पैलेस को होटल को दिया था तब उनकी दादी ने कहा था कि ऐसा मत करो। इसमें कई हिस्ट्री है और मेरा गर्व भी इसमें ही है।

सैफ ने होटल से वापस लिया पैलेस

इस पैलेस को सैफ अली खान के दादा ने बनाया था एक्टर की दादी के लिए 100 साल पहले। दादा के निधन के बाद सैफ के पिता मंसूर अली खान ने फिर इस पैलेस को नीमराना होटल को लीस पर दे दिया था। सैफ क्योंकि इससे इमोशनली अटैच्ड थे इसलिए उन्होंने इसे होटल कंपनी से वापस ले लिया।

प्रोफेशनल लाइफ

सैफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म देवरा पार्ट 1 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें: पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ किराए के घर पर रह रही हैं विद्या बालन, बताई इसकी वजह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More