अंगूर खट्टे हैं? एविक्शन के बाद दीपक चौरसिया बोले- यह जवान पीढ़ी के लिए है, हम जैसे लोग तो...
4 months ago | 26 Views
Bigg Boss OTT 3 Deepak Chaurasia: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 से पिछले दिनों बाहर हो गए कंटेस्टेंट दीपक चौरसिया ने अब इंटरव्यू में कहा है कि उनके जैसे लोग तो इस शो में महज तजुर्बा लेने जाते हैं, असल में तो यह शो यंगर कंटेस्टेंट्स के लिए है। बिग बॉस ओटीटी 3 में दीपक चौरसिया की एंट्री काफी चर्चा में रही थी, लेकिन घर के अंदर वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। बिग बॉस हाउस में दीपक चौरसिया ज्यादातर वक्त बिस्तर पर आराम फरमाते या फिर च्वींगम चबाते ही नजर आते थे।
दीपक ने बताया शो युवाओं के लिए
घर से बाहर आने पर जब दीपक चौरसिया से पूछा गया कि उनके हिसाब से कौन से खिलाड़ी इस सीजन में बाजी मारेंगे तो वह पहले सीधा जवाब देने से बचते नजर आए, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि वो फाइनल में विशाल और शिवानी को देखना चाहेंगे। दीपक चौरसिया ने घर में खुद के कुछ कमाल नहीं कर पाने को जस्टिफाई करते हुए आखिर में यह भी कह दिया कि मेरा यह मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म और यह जो डिजिटल का है यह जवान पीढ़ी के लिए हैं। हम जैसे लोग तजुर्बे के लिए जाते हैं।
'हम जैसे लोग बाकी चीजों को बनाने...'
दीपक चौरसिया ने कहा, "हम जैसे लोग बाकी चीजों को बनाने और बढ़ाने के लिए जाते हैं अच्छा खेलने के लिए जाते हैं। अपना अनुभव बांटने के लिए जाते हैं, और वही मैं करके आया हूं।" दीपक चौरसिया बिग बॉस हाउस में पांच हफ्ते से ज्यादा वक्त तक टिके रहे और फिर वोटों की कमी के आधार पर वीकेंड का वार में उन्हें बाहर कर दिया गया। अब देखना होगा कि बचे हुए खिलाड़ियों में कौन इस सीजन से टॉप 5 तक का सफर तय करने में कामयाब रहता है।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: 'च्वींगम चाचा' के टैग पर दीपक चौरसिया का रिएक्शन, कहा- गार्जियन के तौर पर...
#