अर्चना पूरन सिंह ने याद की रतन टाटा संग अपनी आखिरी मुलाकात, बोलीं- अफसोस रहेगा कि…

अर्चना पूरन सिंह ने याद की रतन टाटा संग अपनी आखिरी मुलाकात, बोलीं- अफसोस रहेगा कि…

2 hours ago | 5 Views

देशभर में आज शोक की लहर है। रतन टाटा के निधन से बिजनेस जगत से लेकर फिल्म जगत तक मातम पसरा है। 86 साल की उम्र में रतन टाटा ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। रतन टाटा के जाने पर बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके साथ अपनी पहली और आखिरी मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पछतावा रहेगा कि वो दोबारा उनसे कभी मिल नहीं पाईं।

अर्चना ने याद की रतन टाटा संग अपनी आखिरी मुलाकात

अर्चना पूरन सिंह ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट लिखा। अर्चना ने लिखा- "रेस्ट इन पीस सर, मैं आपसे बहुत पहले मिली थी, एक जवान लड़की जो अपने सपनों की दुनिया में आने के लिए तैयार थी। उस एक घंटे की मुलाकात में मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैं लिविंग लेजेंड रतन टाटा से मिल रही हूं। और आपने मुझे पता भी नहीं लगने दिया कि आपका समय कितना कीमती है। जब मैं बॉम्बे शहर में बड़ा बनने के अपने सपनों के बारे में बात कर रही थी, आपने मुझे अपनी सारी अटेंशन दी। आपने मुझे जो सलाह दी, उसमें आप दयालु, सपोर्टिव और इंस्पाइरिंग थे।"

बताया किस चीज का रहेगा अफसोस

अर्चना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं ये पोस्ट कृतज्ञता और अफसोस के साथ लिख रही हूं; कृतज्ञता इस लिए क्योंकि पिछले कुछ दशकों से मैं जो कुछ भी हूं, वो बनने के मेरे संकल्प को आपके शब्दों ने मजबूत किया था, और अफसोस इस बात का कि मैं कभी इसके लिए आपको धन्यवाद नहीं कह पाई। आपकी सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, आपके परोपकार,आपके राष्ट्रवाद के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करने के लिए आपसे दूसरी बार न मिल पाने का अफसोस है!"

सुनाया पहली और आखिरी मुलाकात का किस्सा

इसी पोस्ट में अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि जब वो पहली बार रतन टाटा से मिली थीं तो वो रतन टाटा को सर कहकर संबोधित कर रही थीं। तब रतन टाटा ने उनसे कहा था कि प्लीज मुझे रतन कहिए। अर्चना ने इस पोस्ट में रतन टाटा की सादगी की तारीफ की है। साथ ही, उनकी आत्मा की शांति की प्राथर्ना की है।

ये भी पढ़ें: भारत ने एक सच्चा रतन खोया…रतन टाटा के निधन पर शोक में डूबा खेल जगत, सहवाग-हरभजन ने दी श्रद्धांजलि

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More