अरबाज ने नींद में भी पकड़ा हुआ है पत्नी का हाथ, शूरा ने तस्वीर शेयर का लिखा 'बेबी मैं कहीं...

अरबाज ने नींद में भी पकड़ा हुआ है पत्नी का हाथ, शूरा ने तस्वीर शेयर का लिखा 'बेबी मैं कहीं...

18 hours ago | 5 Views

अरबाज खान और और शूरा खान ने हाल में अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। दोनों ने एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की। अब ये जोड़ी साथ में ट्रेवल कर रही है जिसकी एक तस्वीर शूरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। फ्लाइट की इस तस्वीर में अरबाज पत्नी शूरा के साथ नजर आ रहे हैं। एक्टर ने गहरी नींद में भी शूरा का हाथ थामा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शूरा ने मजेदार कैप्शन लिखा है।

अरबाज ने नींद में भी शूरा का हाथ पकड़ा हुआ है। इसे शेयर करते हुए शूरा ने कैप्शन में लिखा, ‘बेबी में कहीं नहीं भाग रही हूं।’ तस्वीर में दोनों के रिश्ते की गहराई को भी देखा जा सकता है। दोनों के बीच कितना प्यार है।

अरबाज खान ने दिसंबर 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से एक प्राइवेट फंक्शन में शादी की थी इस मौके पर खान परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी से पहले अरबाज ने फिल्मी अंदाज में शूरा को शादी के लिए प्रोपोज किया था। इसका इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है।

24 दिसंबर 2024 को कपल ने पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी। इस मौके पर एक्टर ने पत्नी के लिए पोस्ट शेयर किया था। तस्वीरों के साथ एक्टर ने लिखा था, ‘माय लव शूरा को हैप्पी एनिवर्सरी। तुम हमारे जीवन में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आई हो, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’

अरबाज और शूरा ने शादी से पहले एक दूसरे को करीब एक साल तक डेट किया था। रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों की उम्र में 25 साल का अंतर है। लेकिन वो कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। दोनों साथ में खुश हैं।

ये भी पढ़ें: Oscars 2025: ऑस्कर की रेस में शामिल हुईं ये 7 भारतीय फिल्में, एक तो बॉक्स ऑफिस पर हुई थी फ्लॉप

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अरबाज खान     # पत्नी    

trending

View More