निक्की तंबोली के साथ अपने रिलेशनशिप पर अरबाज पटेल बोले- सिर्फ हम दोनों एक-दूसरे के साथ थे
2 months ago | 5 Views
बिग बॉस मराठी 5 शो के समय अरबाज पटेल काफी सुर्खियों में रहे। भले ही रियलिटी शो खत्म हुए कई दिन हो गए हों, लेकिन अरबाज पटेल और निक्की तंबोली की चर्चा अब भी जारी है। वह शो से पहले लीजा बिंद्रा के साथ रिलेशनशिप में थे, तो शो में निक्की तंबोली के काफी क्लोज आ गए। एविक्शन के बाद अरबाज ने ऐलान किया कि वह कमिटेड नहीं हैं और अगर निक्की बिग बॉस हाउस के बाहर रिलेशनशिप जारी रखना चाहती हैं तो वह तैयार होंगे।
परिवार का कैसा रहा रिएक्शन
अब हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अरबाज ने लीजा बिंद्रा और निक्की पर रिएक्ट किया है। इसके साथ ही यह भी बताया कि फैमिली की इस पर कैसा रिएक्शन रहा है। अरबाज ने कहा कि मेरी फैमिली ने इस बारे में कभी भी परवाह नहीं की। उन्होंने मुझसे कह दिया था कि शो में चाहे कुछ भी हो, लेकिन मीडिया में न आए। मैंने उनसे बोल रखा था कि कई चीजें हो सकती हैं। मैंने अपने पिता से कहा कि वास्तव में उसने मेरा बहुत ख्याल रखा और मुझे संभाला।
निक्की रहीं हमेशा साथ
अरबाज ने आगे कहा कि मैंने पापा को बताया कि कई चीजें थीं, जिसे दिखाया ही नहीं गया। तब मेरे पैरेंट्स ने जवाब दिया कि अगर ऐसा है तो तुमने लड़की के पक्ष में खड़े होकर सही काम किया। मैंने उन्हें बताया कि मेरा शो में सभी लोग हमारे खिलाफ थे, बस हम-दोनों ही एक-दूसरे के साथ थे।
लीजा के साथ नहीं हुई सगाई
ऐसी अफवाहें थीं कि अरबाज की एक्स गर्लफ्रेंड लीजा बिंद्रा के साथ सगाई हो चुकी है। हालांकि, शो के बाद उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी कभी भी सगाई नहीं हुई थी। वहीं, बिग बॉस मराठी सीजन 5 की बात करें तो इसे रितेश देशमुख ने होस्ट किया था, जिसके सूरज चव्हाण ने जीता था। अभिजीत सावंत फर्स्ट रनरअप रहे थे।
ये भी पढ़ें: रूपाली गांगुली को डबल फेस बोले वाले मदालसा के कमेंट पर चांदनी बोलीं- किसी चीज से गुजर रही होंगीHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !