सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ की सिक्योरिटी में क्यों नजर आए शेरा, कहा- 'मैंने जो किया वो सिर्फ भाईजान के कहने पर'
3 months ago | 28 Views
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा लंबे समय से सुपरस्टार के साथ जुड़े हुए हैं। सलमान जहां भी जाते हैं शेरा उनके साथ उनकी परछाई बनकर उनके साथ नजर आते हैं। सलमान शेरा को हमेशा ही अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। शेरा इंडस्ट्री के हाई पेड बॉडीगार्ड्स में से हैं। शेरा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो सालों से सलमान खान के साथ जुड़े हैं और हर जगह उनके साथ जाते हैं। इस दौरान शेरा ने बताया कि वो भाईजान के अलावा ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, करीना कपूर खान को सिक्योरिटी देते है और इसके पीछे क्या कारण हैं।
कटरीन को इस वजह से दी सिक्योरिटी
शेरा ने हाल ही में जूम को इंटरव्यू दिया। इस दौरान बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी सिक्योरिटी एजेंसी ने सेलेब्स के अलावा अन्य लोगों को भी सुरक्षा प्रदान की है। इस पर उन्होंने कहा, 'हां, हम अस्पतालों, क्लबों और हर चीज के लिए सुरक्षा प्रदान करते हैं।' सलमान के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, 'अगर मैं आपको दिखा हूं किसी के साथ, करीना कपूर, कटरीना कैफ या ऋतिक रोशन के साथ तो ये सलमान भाई की वजह से ही है। उन्होंने बोला है तो मैं गया हूं, वरना मेरी लॉयल्टी सिर्फ भाई की तरफ है और वो उधर ही रहेगी।'
माइकल जैक्सन को दी सिक्योरिटी
इसके साथ ही शेरा ने आगे बताया, 'हमारी कंपनी सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के लोगों को भी सिक्योरिटी देता हूं। मरी टाइगर सिक्योरिटी नाम की कंपनी है। ये कंपनी लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाती है। जो स्टार और सिंगर बाहर से आते हैं, मैं उन्हें सिक्योरिटी देता हूं। मैंने माइकल जैक्सन तक को सिक्योरिटी दिया था।' सलमान खान के की अपकमिंग मूवी की बात करें तो वह जल्द ही सिंकदर में नजर आएंगे। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले नंबर 1 इंडियन सेलेब, चुकाया इतने करोड़ रुपये का कर
#