अन्वेषी जैन बोलीं- गंदी बात देखने के बाद परिवार ने तोड़ा रिश्ता, भाई बोला- टैलेंट नहीं, बॉडी की वजह से हो फेमस

अन्वेषी जैन बोलीं- गंदी बात देखने के बाद परिवार ने तोड़ा रिश्ता, भाई बोला- टैलेंट नहीं, बॉडी की वजह से हो फेमस

2 months ago | 5 Views

मोटिवेशनल स्पीकर और एक्ट्रेस अन्वेषी जैन ने अपने शुरुआती दिनों के स्ट्रगल पर बात की। अन्वेषी ने बताया कि वह एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन का नाम सुनकर ऑडिशन देने गई थीं। उन्हें पता नहीं था कि ये ऑडिशन, एडल्ट वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के लिए हो रहे हैं। जब उन्हें पता चला तब वह घबरा गईं। उन्हें टेंशन होने लगी कि अगर उन्होंने ये शो किया तो उनके मां-बाप क्या कहेंगे।

इस वजह से रोते-रोते किया शो

अन्वेषी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैंने कुछ लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा। मैंने प्रोडक्शन के सामने शर्त रखी कि मेरा सीन लड़के के साथ नहीं, लड़की के साथ होगा। वो मान गए। लेकिन मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अपनी बॉडी बेच रही हूं। मैं सेट पर बैठकर रोती रहती थी।"

पैरेंट्स ने दिया था ऐसा रिएक्शन

अन्वेषी बोलीं, “सीरीज की क्लिप वायरल हो गई। क्लिप देखने के बाद पापा के दोस्त कहने लगे, अपनी बेटी को देखिए, क्या गुल खिला रही है। ऐसे में मेरे मां-बाप ने मुझसे रिश्ता तोड़ दिया। मेरे छोटे भाई जो हमेशा मेरा सपोर्ट करता था उसने भी एक बार झगड़े में कह दिया था, तुम टैलेंट की वजह से नहीं, सिर्फ अपनी बॉडी की वजह से फेमस हो। भाई की बात सुनकर ऐसा लगा जैसे सब खत्म हो गया है। हालांकि, बाद में उसे पछतावा हुआ और उसने माफी भी मांगी।”

शेरशाह का गाना गाकर हासिल की लोकप्रियता

अन्वेषी ने आगे कहा, “मैंने इस सीरीज के रिलीज होने के बाद कसम खाई की मैं दोबारा कभी ऐसे रोल नहीं करूंगी। मैंने फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने ‘राता लंबिया’ का कवर वर्जन गाया, जिसकी वजह से मुझे अच्छा-खासा एक्सपोजर मिला। इसके बाद मैंने एक गुजराती फिल्म में काम किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। तेलुगू फिल्म ‘कमिटमेंट’ से डेब्यू किया। रवि तेजा की फिल्म ‘रामाराव ऑन ड्यूटी’ में कैमियो किया। इसके अलावा मैंने ‘टेड टॉक्स’ दिए, मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर काम किया। आज मेरे पापा को मुझपर गर्व है।”

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: निया शर्मा ने ‘बिग बॉस 18’ के लिए बढ़ाई अपनी फीस, हर दिन मिलेंगे इतने लाख रुपये

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More