अनुष्का को सब पता रहता है, विराट कोहली ने की तारीफ लोग बोले-मर्द अपनी पसंदीदा औरत…
1 month ago | 5 Views
विराट कोहली अपनी हर सफलता का क्रेडिट वाइफ को देते हैं। अपनी 81वीं इंटरनैशनल सेंचुरी भी उन्होंने अनुष्का शर्मा को डेडिकेट की। विराट ने सेंचुरी के बाद अनुष्का की तारीफ की और कहा कि वह स्टेडियम में हैं इसलिए मौका और स्पेशल हो गया। विराट अपनी वाइफ के लिए काफी कुछ बोले। उनके फैन्स वीडियो देखकर दोनों की जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं।
अनुष्का के लिए ये बोले विराट
ऐडम गिलक्रिस्ट से बातचीत में विराट बोले, 'अनुष्का अच्छे और बुरे वक्त में मेरे साथ रही है। पर्दे के पीछे क्या चल रहा है उसे सब पता रहता है, जब आप अच्छा नहीं खेल रहे होते तब दिमाग में क्या चल रहा होता है, इसको ज्यादा सोचकर कई बार आप गलतियां भी कर देते हैं। मैं बस टीम के काम में अपना योगदान देना चाहता था। मुझे देश के लिए परफॉर्म करके गर्व होता है। बहुत अच्छा लगता है, अनुष्का यहां है, इससे यह मौका और खास हो जाता है।'
लोगों ने लुटाया प्यार
वीडियो पर फैन्स के काफी सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, वह किसी भी बात में अनुष्का का जिक्र लाना नहीं भूलते। ऐसा आदमी कहां मिलेगा। एक ने लिखा है, आप विराट के खराब परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को ब्लेम करोगे, वह अपने बेस्ट परफॉर्मेंस का क्रेडिट उसे देगा। एक ने लिखा है, मर्द अपनी पसंद औरत का नाम जपना नहीं भूलता। पोस्ट पर कई लोग विराट को बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बैन हुई तो डायरेक्टर ने बंटवा दीं फिल्म की पायरेटेड कॉपियां, फिर एक दिन हुआ चमत्कार