इंटीमेट सीन पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा की बहन, लीक हुई फिल्म 'आगरा' को लेकर दी सफाई

इंटीमेट सीन पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा की बहन, लीक हुई फिल्म 'आगरा' को लेकर दी सफाई

7 days ago | 9 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की कजिन सिस्टर रुहानी शर्मा ने HIT: The First Case और Nootokka Jillala Andagadu जैसी फिल्मों में कमाल का काम किया था। रुहानी इन दिनों फिल्म 'आगरा' को लेकर चर्चा में हैं जो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। फिल्म में रुहानी के इंटीमेट सीन को लेकर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और लोग इस बारे में खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब रुहानी ने इंटरनेट पर हो रही ट्रोलिंग के बारे में इंस्टाग्राम पर अपना रिएक्शन दिया है।

रुहानी ने पोस्ट करके जताई नाराजगी

रुहानी ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने फिल्म की लीक पर अपना दुख जाहिर किया है। रुहानी ने बताया कि कैसे इस प्रोजेक्ट पर कई लोगों ने महीनों तक काम किया है जिसके लीक होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी होगी। रुहानी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "यह देखकर बहुत तकलीफ होती है कि हमारी महीनों की मेहनत, डेडिकेशन और जुनून को इस तरह से बर्बाद किया जा रहा है। एक आर्ट फिल्म बनाने में लंबा सफर तय करना होता है जो बेहिसाब मुश्किलों, रातों की नींद हराम करने और ढेर सारी मेहनत से भरी होती है।"

"लोग बिना समझे ही फैसला ले लेते हैं"

अनुष्का शर्मा की बहन ने इस बारे में लिखा, "इससे भी ज्यादा अफसोस की बात यह है कि कुछ लोग इस तरह के प्रोजेक्ट में जान डालने वाले खून, पसीने और आंसुओं की कीमत को समझे बिना ही कितनी जल्दी फैसला कर लेते हैं। आगरा बस एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह बड़ी लगन के साथ की गई वो मेहनत है जिसका प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में हुआ था। जो किसी भी आर्टिस्ट के लिए बड़े सम्मान की बात है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया, इसने कई अवॉर्ड जीते और विश्व सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम जिस चीज के लिए प्रयास करते हैं, उसके लिए मान्यता प्राप्त की है।"

रुहानी ने लोगों से की साथ देने की अपील

रुहानी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं अपनी बात और अपने विचारों पर अडिग हूं और मुझे इस फिल्म को बनाने वाली पूरी टीम पर बहुत फक्र है। एक्ट्रेस ने लोगों को अपनी पोस्ट में समझाने की कोशिश की है कि फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं होता है। इसका मतलब होता है चुनौतियों का सामना करना। एक्ट्रेस ने लोगों से अपील की है कि वो इस फिल्म की नहीं तो कम से कम इस फिल्म को बनाने में इतनी मेहनत करने वाले लोगों का सम्मान करें। वर्क फ्रंट की बात करें तो रुहानी ने अपनी शुरुआत पंजाबी म्यूजिक वीडियो से की थी।

ये भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर ने बताया कैसा होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2, बोले- हम अमीर हो गए हैं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More