अनुष्का शर्मा खाने में करती थीं नखरे, बताया आर्मी वाले डैड कैसे सिखाते थे सबक
2 months ago | 15 Views
अनुष्का शर्मा भारत आईं तो उन्होंने मुंबई में हुए एक इवेंट में मीडिया से ढेर सारी बातें कीं। उन्होंने बताया कि बच्चों के अनुशासन सिखाने के लिए अपनी जिंदगी में भी कैसे बदलाव ला रही हैं। अनुष्का ने यह भी बताया कि जब वह छोटी थीं तो उनके पेरेंट्स ने कैसे उन्हें अनुशासित बच्चा बनाया और जब वह खाने की टेबल पर नखरे करती थीं तो उनके आर्मी बैकग्राउंड वाले पापा क्या करते थे।
जी है अनुशासित जिंदगी
अनुष्का शर्मा ने कुछ वक्त पहले ही बेटे अकाय को जन्म दिया है। उनकी बेटी 4 साल की होने वाली है। इवेंट के दौरान उन्होंने अपना पेरेंटिंग स्टाइल बताया। यह भी याद किया कि उनके पिता ने कैसे सबकुछ खाने की आदत डाली थी। अनुष्का ने बताया, 'मुझे लगता है कि एक चीज मेरे पेरेंट्स ने बहुत नैचुरली की, क्योंकि मैं आर्मी बैकग्राउंड से हूं तो बहुत अनुशासित जिंदगी जी है। वैसे नहीं जैसे कि लोग मिलिट्री वाले घरों को सोचते हैं, लेकिन नैचुरली रूटीन फॉलो करते थे।'
कैसे सिखाया खाना
अनुष्का आगे बताती हैं, 'उदाहरण के तौर पर अगर हम खाने की टेबल पर नखरे कर रहे होते थे कि हमें ये नहीं खाना, हमारे डैड हम पर चिल्लाते नहीं थे। बोलते थे,प्लीज जाओ लेकिन जब भूख लगेगी तो यही खाने को मिलेगा। और मुझे लगता है कि यही चीजें बहुत जरूरी हैं। हमारे पेरेंट्स ने जो हमारे लिए किया, उसकी हम वैल्यू करते हैं। इस वजह से ही मैं चीजों का बहुत आदर करती हूं।'
अनुष्का ने बताया अपना कम्फर्ट फूड
अनुष्का ने बताया कि जब वह बड़ी हो रही थीं तो जो भी उनकी मां बना देती थीं वही उनका कम्फर्ट फूड होता था। मैं वह अच्छा नहीं फील करतीं तो खाना खा लेती थीं जो कि दाल-चावल सूखी आलू की सब्जी सब एक प्लेट में होता था।
ये भी पढ़ें: करीना कपूर खान हैं भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालीं एक्ट्रेस, कटरीना-कियारा को भी पछाड़ा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !