
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखते-देखते ही सो गईं अनुष्का शर्मा? वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए मजे
1 month ago | 5 Views
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया धमाल मचा रही है। विराट कोहली की शानदार हाफ सेंचुरी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबले में हरा दिया। इस मैच को देखने के लिए और अपने पति विराट को चीयर करने के लिए अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। उन्हें वीआईपी स्टैंड में विराट को सपोर्ट करते हुए और टीम इंडिया के लिए चीयर करते हुए कई बार देख गया। हालांकि, मैच के दौरान ऐसा भी पल आया, जब एक्ट्रेस को नींद लग गई और झपकी लेने से खुद को नहीं रोक सकीं।
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ यूजर्स ने अनुष्का के मैच के दौरान सोने के समय का वीडियो शेयर किया है। इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। व्हाइट कलर का टॉप पहने हुए अनुष्का सिर ऊपर करके सोते हुए दिख रही हैं। फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया। एक यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'अनुष्का सो गईं, क्योंकि यह काफी फनी मैच था।' एक और यूजर ने कमेंट किया कि आमतौर पर मां ऐसे ही सोती हैं। किसी अन्य मां की तरह अपने बच्चों को संभालते हुए थक गई होंगी। छोटे बच्चों को पालना कोई आसान काम नहीं है।
लोगों के रिएक्शन
अनुष्का झपकी लेते समय अपनी एक उंगली अपने चिन पर रखी हुई नजर आईं। हालांकि, कुछ ऐसे भी यूजर्स थे, जिन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया कि वह सो रही थीं। यूजर ने लिखा कि वह भगवान से प्रार्थना कर रही थीं। इसके अलावा, अनुष्का पूरे मैच के दौरान हर पल को जीते हुए नजर आईं। वह टीम इंडिया और विराट की हर खुशी में खुश दिखीं और बैठकर मैच देखती रहीं।
वहीं, मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री ले ली।
प्रोफेशनल लाइफ
अनुष्का की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आई थीं जिसमें शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म फ्लॉप थी। अनुष्का ने इसके बाद फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग भी की थी जिसमें वह भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है हालांकि उनकी फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान अंधविश्वासी हो गए थे अमिताभ, बताया कैसे बैठने पर गिर गए थे विकेटGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुष्काशर्मा # विराटकोहली