Anushka Sharma Birthday: जब अनुष्का शर्मा ने सरेआम सुनील गावस्कर की लगाई थी क्लास, कहा था- मुझे घसीटना कब बंद होगा

Anushka Sharma Birthday: जब अनुष्का शर्मा ने सरेआम सुनील गावस्कर की लगाई थी क्लास, कहा था- मुझे घसीटना कब बंद होगा

2 months ago | 18 Views

अनुष्का शर्मा का आज बर्थडे है। अनुष्का ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वह उन एक्टर्स में से हैं जो खुद को लेकर गलत चीजें बर्दाश्त नहीं कर सकतीं और सामने वाले को करारा जवाब दे देती हैं। एक बार तो सोशल मीडिया पर अनुष्का ने सुनील गावस्कर तक को नहीं छोड़ा था जब उन्होंने विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का शर्मा का नाम लिया था। एक्ट्रेस ने तुरंत सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर अपना जवाब दिया था।

क्या बोले थे सुनील

यह बात आईपीएल मैच के दौरान की ही है जब किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ, आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ खेल रही थी। उस वक्त कोहली की खराब परफॉर्मेंस पर सुनील ने कहा था जब लॉकडाउन था तब विराट ने सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रेक्टिस की। वो वीडियो में दिखाई दिया। उससे तो कुछ नहीं बनना है।

अनुष्का का जवाब

बस फिर क्या था जब सुनील का यह बयान वायरल होने लगा तब अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘मिस्टर सुनील गावस्कर आपका कमेंट बहुत खराब था। मैं आपसे जानना चाहूंगी कि पति की गेम में खराब परफॉर्मेंस पर आपने जो पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है उसके पीछे की वजह क्या है। मैं जानती हूं कि पिछले कुछ सालों में आपने हर क्रिकेटर की प्राइवेट लाइफ की रिस्पेक्ट की है तो आपको नहीं लगता कि उतनी ही रिस्पेक्ट मुझे भी मिलनी चाहिए।’

अनुष्का ने कहा कब तक घसीटोगे नाम

मैं जानती हूं कि आपके पास मेरे पति की परफॉर्मेंस को लेकर कमेंट करने के लिए दिमाग में कई शब्द रहे होंगे या आपके शब्द तभी मायने रखते जब आप मेरा नाम जोड़ते। यह 2020 है लेकिन चीजें अब भी नहीं बदली हैं मेरे लिए। कब मुझे घसीटना बंद करेंगे क्रिकेट में और मुझे लेकर ऐसे कमेंट किए जाएंगे।

रिस्पेक्टेड सुनील गावस्कर आप लेजेंड हैं जिनका नाम इस गेम में सबसे बड़ा है। बस आपको बताना चाहती थी कि मुझे कैसा लगा जब आपकी बात सुनी।

सुनील की सफाई

सुनील ने फिर अपने स्टेटमेंट पर आज तक से बात करते हुए कहा था, 'मेरा इरादा अनुष्का को जिम्मेदार ठहराने का नहीं था। मैं सिर्फ यही कह रहा था कि लॉकडाइन में विराट या फिर बाकी किसी भी क्रिकेटर को प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला था। इसका असर सभी के शुरुआती मैच में दिखा भी।'

ये भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर नजर आएंगे ‘पंचायत’ के विकास, चंदन रॉय ने किया फिल्म का ऐलान

trending

View More