अनुराग कश्यप की हुई बिग बॉस के घर में एंट्री, कन्फेशन रूम में बुलाकर इन 3 कंटेस्टेंट्स से पूछे सवाल
1 month ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एंट्री हुई है। वह बतौर गेस्ट शो का हिस्सा बने हैं। उन्होंने घर के अंदर जाकर घरवालों से दिल खोलकर बातें कीं, उनकी क्लास लगाई, उन्हें गेम में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया और उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगे। लाइवफीड के मुताबिक, अनुराग ने विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोडकर से सवाल-जवाब किए।
अनुराग ने विवियन से क्या पूछा?
बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज लाइवफीड अपडेट के मुताबिक, अनुराग ने विवियन से उन्हें मिले टैग ‘लाडले’ के बारे में पूछा। ऐसे में विवियन ने कहा कि उन्होंने कलर्स के प्रति अपनी वफादारी साबित की है, इसलिए उन्हें ये टैग दिया गया है। इसके बाद अनुराग ने शिल्पा से बात की।
शिल्पा ने गुणरत्न सदावर्ते को किया याद
अनुराग ने शिल्पा से पूछा कि घर से बेघर हो चुके सदस्यों में से वह किस सदस्य को सबसे ज्यादा याद करती हैं? इस सवाल के जवाब में शिल्पा ने हेमा शर्मा और गुणरत्न सदावर्ते का नाम लिया। वहीं जब अनुराग ने श्रुतिका से दोस्ती से जुड़ा सवाल पूछा तब श्रुतिका ने कहा कि वह इस घर में अकेली आई थीं, लेकिन अब उनका चुम दरांग के साथ एक बॉन्ड बन गया है और उन्हें मजा आ रहा है।
ये भी लेंगी शो में एंट्री
कहा जा रहा है कि जिस तरह अनुराग कश्यप घर में बतौर गेस्ट आए हैं। ठीक उसी तरह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की शालिनी पासी भी आने वाली हैं। शालिनी क्या करेंगी? ये तो नहीं पता है, लेकिन उनके आने से शो की टीआरपी जरूर बढ़ेगी क्योंकि लोग उनके अलग अंदाज को देखना काफी पसंद कर रहे हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुरागकश्यप # बिग बॉस