अनुपमा की बहू डिंपल ने दिखाया बोल्ड अंदाज, वायरल हो गया पोस्ट पर ससुर जी का कमेंट

अनुपमा की बहू डिंपल ने दिखाया बोल्ड अंदाज, वायरल हो गया पोस्ट पर ससुर जी का कमेंट

4 months ago | 26 Views

रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में डिंपल (डिंपी) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निशि सक्सेना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। धारावाहिक में ज्यादातर साड़ी या सूट में नजर आने वाली निशि सक्सेना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन पर लोगों का रिएक्शन देखने लायक है। निशि सक्सेना ने इन तस्वीरों को पोस्ट करतें हुए कमेंट सेक्शन में मिरर और कैमरा वाला इमोजी बनाया है। लेकिन इस पोस्ट पर सबसे दिलचस्प है वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे का कमेंट।

डिंपल की फोटो पर वनराज का कमेंट

डिंपल उर्फ डिंपी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निशि सक्सेना की पोस्ट पर वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने लिखा- भगवान रक्षा करना मेरे परिवार की। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- आपने सही कहा वनराज सर। डिंपल हाथ से निकल गई है। इसी पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- आप किसी को छोड़ोगे तब भगवान रक्षा करेगा ना। आप ही सबके भगवान बने हुए हो। सुशांशु पांडे की पोस्ट पर ढेरों फैंस ने उन्हें जवाब दिया है।

फिर कहानी के केंद्र में आ रही है डिंपी

सीरियल की बात करें तो अनुपमा सीरियल में धीरे-धीरे कहानी फिर से डिंपल के किरदार पर शिफ्ट होती जा रही है। क्योंकि वनराज शाह के रईस होने के बाद अब डिंपी पैसों में अंधी हो चुकी है। अब ना तो उसे अपने पति का प्यार नजर आता है और ना ही उसके ससुर की बेवकूफियां। क्योंकि उसके ससुर उसकी हर जरूरत और हर ऐश-ओ-आराम पूरा कर रहे हैं। तो ऐसे में अब डिंपल अपने पति से ही अपने ससुर के लिए भिड़ने लग गई है।

सीरियल में हुई है नए किरदारों की एंट्री

रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में लीप के बाद कई नए किरदारों की एंट्री हुई है। पहले जहां अनुज कपाड़िया को पागल होते दिखाया गया वहीं, अब नंदिता, कावेरी, बाला, कॉफी, इंदिरा और अब मीनू को भी वापस ले आया गया है। देखना होगा कि इन नए किरदारों की एंट्री के बाद कहानी क्या रफ्तार पकड़ती है और क्या इनके आने से अब सीरियल की टीआरपी को एक नया बूम मिलेगा।

ये भी पढ़ें: निक जोनस ने पहली बार 'नेशनल जीजू' कहे जाने पर किया रिएक्ट, कहा- प्रियंका से शादी के बाद मैं इंडिया का बड़ा भाई... #     

trending

View More