Anupamaa Twist: अनुपमा को देख गुम हुई बरखा की सिट्टी पिट्टी, अंकुश को नशे में धुत देख अनु कहेगी…

Anupamaa Twist: अनुपमा को देख गुम हुई बरखा की सिट्टी पिट्टी, अंकुश को नशे में धुत देख अनु कहेगी…

4 months ago | 37 Views

अनुपमा’ की कहानी में मजेदार ट्विस्ट आएगा। अनुपमा, बरखा और अंकुश से मिलने पहुंचेगी। दरअसल, अनुज ने अनुपमा को बताया कि आध्या अब इस दुनिया में नहीं रही। अनुज की बात सुनकर पहले तो अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक गई, लेकिन फिर अनुपमा ने ये बात मानने से इनकार कर दिया। अनुपमा ने अनुज से पूछा कि उसे ये बात किसने बताई? अनुज ने बताया कि उसे ये बात अंकुश ने बताई। अनुपमा हैरान रह गई क्योंकि कुछ समय पहले ही अनुपमा की अंकुश से बात हुई थी और अंकुश ने उसे बताया था कि आध्या हॉस्टल में है। 

बरखा के उड़ेंगे होश

यही कारण है कि अनुपमा अपने और अनुज के लिए सच का पता लगाने निकाल पड़ेगी। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी आध्या के बारे में पता लगाने के लिए अंकुश और बरखा के पास जाएगी। जब अनुपमा, बरखा और अंकुश के पास पहुंचेगी तब वे पार्टी कर रहे होंगे। अनुपमा दोनों का नाम पुकारेगी। बरखा, अनुपमा को देख हैरान रह जाएगी। वहीं अंकुश नशे में धुत रहेगा। अनुपमा कहेगी, ‘जय श्री कृष्ण।’ अनुपमा को देख अंकुश का सारा नशा खत्म हो जाएगा। अनुपमा उनसे आध्या के बारे में पूछेगी, लेकिन वे उसे आध्या के बारे में कुछ नहीं बताएंगे।

मिनाक्षी और सागर की लव स्टोरी

इसके बाद, प्रोमो में मिनाक्षी और सागर की लव स्टोरी दिखाई जाती है। जब मिनाक्षी इंटर्नशिप के लिए जाएगी तब उसकी मुलाकात सागर से होगी। सागर, मिनाक्षी काे लिफ्ट देगा। इतना ही नहीं, वह मिनाक्षी को अदरक वाली चाय भी पिलाएगा और उसे अपनी बातों से इम्प्रेस करेगा।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध की वजह से हार जाएगी अर्शी? झनक होगी डांस शो की विनर

#     

trending

View More