Anupamaa Twist: अनुपमा में आएंगे 4 बड़े ट्विस्ट, एक झटके में बदल जाएगी अनुज और वनराज की जिंदगी
4 months ago | 36 Views
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ ने इस हफ्ते भी टीआरपी की लिस्ट में टॉप किया है। रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का ये शो टॉप पर बने रहे इसलिए मेकर्स आने वाले दिनों में बहुत सारे ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इन ट्विस्ट की वजह से अनुपमा, अनुज और वनराज की जिंदगी हमेशा-हमेशा के लिए बदल जाएगी। पढ़िए इन ट्विस्ट के बारे में।
हो सकती है काव्या के एक्स-हस्बैंड की एंट्री
काव्या अब वनराज से प्यार नहीं करती। वह वनराज से दूर रहकर अपना करियर बना रही है और बहुत जल्द उससे तलाक भी ले लेगी। लेकिन वनराज, माही से बहुत ज्यादा प्यार करता है। वह काव्या के धोखे की वजह से माही के लिए अपने प्यार को छीपाता है। हालांकि, वनराज का ये प्यार तब सामने आएगा जब शो में काव्या के एक्स हस्बैंक की एंट्री होगी। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिरुद्ध शो में फिर से वापसी करेगा और माही की कस्टडी मांगेगा।
आध्या का पता लगाएगा यशदीप
रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि यशदीप, आध्या का पता लगाने की कोशिश करेगा और अनुपमा को बताएगा कि वह जिंदा है और होस्टल में है। ऐसे में अनुपमा, अनुज के लिए आध्या को वापस लाने का निर्णय लेगी।
गायब हो जाएगी नंदिता की बेटी
अनुज, नंदिता की बेटी आशा को आध्या मानता है। वह उसके साथ खेलता है और उसकी देखभाल करता है। आने वाले दिनों में आशा गायब हो जाएगी। ऐसे में नंदिता को लगेगा कि अनुज ने ही उसकी बेटी का अपहरण किया है।
कपाड़िया हाउस जाएगी अनुपमा
अनुपमा, अनुज को अकेला नहीं छोड़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अनुज के साथ कपाड़िया हाउस जाएगी। इतना ही नहीं, वह कपाड़िया एम्पायर को भी दोबारा खड़ा करने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें: अनंत-राधिका की हल्दी का अनदेखा वीडियो वायरल, लोग बोले- नीता अंबानी का ये रूप कभी नहीं देखा
#