Anupamaa Leap: शो में नहीं आएगा लीप? अनुज और अनुपमा की मौत पर भी आया अपडेट
3 months ago | 23 Views
अनुपमा शो में लीप आने की खबर से दर्शकों का मूड खराब है। इस बीच अनुज और अनुपमा की मौत की खबर ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स थीं कि शो में अब आद्या की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। शिवम खजूरिया की एंट्री होगी और आद्या को उनसे प्यार होगा। फ्रेश चेहरों के साथ आगे की कहानी दिखाई जाएगी जिसमें रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना नहीं होंगे। अब शो से जुड़े सोर्सेज ने इन खबरों की सच्चाई बताई है, जिसे जानकर अनुपमा सीरियल के दर्शक फिलहाल खुश हो सकते हैं।
नहीं आएगा लीप
स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल अनुपमा में एक और लीप की खबरें सोशल मीडिया पर जोरशोर से चल रही हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में न तो लीप आएगा और ना ही अनुज और अनुपमा की मौत होगी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली शो से कहीं नहीं जा रहे। सोर्स ने बताया, 'रुपाली और गौरव शो के लीड फेस हैं। वे कैसे छोड़ सकते हैं? मीडिया की रिपोर्ट्स गलत हैं।' एक और सोर्स ने बताया, ‘फिलहाल शो में कोई नया लीप नहीं आ रहा है। जितनी अफवाहें उड़ रही हैं सब गलत हैं।’
शिवम खजूरिया को भी नहीं है खबर
बता दें कि रिपोर्ट्स थीं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवम खजूरिया आद्या का प्यार बनकर शो में आने वाले हैं और कहानी लीप लेगी। लेकिन फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में शिवम भी बता चुके हैं कि वह शहर से बाहर हैं और उनको इस बात की सूचना नहीं है। राजन शाही ने भी उनसे कहा है कि इन सब अफवाहों पर ध्यान ना दें।
ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक पर बोलीं बहन सुनैन रोशन, कहा- इस वजह से सालों तक दोनों चुप रहे