Anupamaa Leap: अनुपमा में फिर आएगा लीप, आध्या का बॉयफ्रेंड बनेगा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ये एक्टर
4 months ago | 36 Views
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो ‘अनुपमा’ की कहानी अब पूरी तरह बदलने वाली है। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में शो में लीप आएगा और लीप के बाद शो के कुछ कैरेक्टर्स का रोल खत्म कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, शो में नए कैरेक्टर्स की एंट्री भी करवाई जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि ये लीप कब आएगा और शो में किस नए एक्टर की एंट्री होगी।
इस एक्टर की होगी एंट्री
लीप के बाद ‘अनुपमा’ में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का मेन एक्टर लीड रोल प्ले करेगा। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्टर का नाम शिवम खजूरिया है। बता दें, जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप आया था तब शिवम ने शुरुआत के एक महीने रोहित पौद्दार का किरदार निभाया था और अब वह ‘अनुपमा’ में मुख्य किरदार निभाने वाले हैं।
खत्म हो सकता है इस एक्टर का सफर
शो से जुड़े सूत्र ने ये भी बताया है कि ‘अनुपमा’ में लीप तीन से चार महीने बाद आएगा और लीप के बाद शिवम, आध्या के बॉयफ्रेंड का रोल प्ले करेंगे। इतना ही नहीं, लीप के बाद आध्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस औरा भटनागर का भी सफर खत्म कर दिया जाएगा और आध्या का रोल प्ले करने के लिए किसी नई एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर लीप की पुष्टि नहीं हुई है और न ही नए एक्टर्स की एंट्री की जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विशाल पांडे ने ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने पर कहा- किसी को भी…
#