Anupamaa: अगर मेकर्स आध्या की लव स्टोरी शुरू करेंगे तो मैं शो छोड़ दूंगी- औरा भटनागर

Anupamaa: अगर मेकर्स आध्या की लव स्टोरी शुरू करेंगे तो मैं शो छोड़ दूंगी- औरा भटनागर

3 months ago | 27 Views

अनुपमा’ में आध्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस औरा भटनागर ने आने वाले ट्विस्ट पर बात की है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि चार-पांच महीने बाद सीरियल में लीप आएगा। इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि लीप के बाद आध्या की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। आइए जानते हैं कि इन रिपोर्ट्स पर औरा ने क्या कहा।

लीप की खबरों को बताया अफवाह

औरा भटनागर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में लीप की खबरों को अफवाह बताया। औरा ने बताया कि प्रोडक्शन उनके पैरेंट्स को सारी बातें बताता है। अगर मेकर्स लीप की प्लानिंग कर रहे होते तो वो इसकी जानकारी जरूर देते। लेकिन उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। इसका मतलब यही है कि मेकर्स अभी लीप की कोई प्लानिंग नहीं कर रहे हैं। 

छाेड़ दूंगी शो

औरा ने आगे ये भी कहा कि अगर मेकर्स प्यूचर में आध्या की लव स्टोरी शुरू करने की प्लानिंग करेंगे तो वह शो छोड़ देंगे। क्योंकि वह सिर्फ 13 साल की हैं और इस वक्त अपनी उम्र के अनुसार एक्टिंग करना चाहती हैं। 

औरा की मम्मा ने किया रिएक्ट

औरा की मां ने भी आध्या की लव स्टोरी शुरू होने वालीं रिपोर्ट्स पर रिएक्ट किया है। औरा की मम्मी दीप्ति भटनागर बडोनी ने कहा, 'औरा सिर्फ तेरह साल की हैं और हम नहीं चाहते कि इस उम्र में औरा को किसी भी तरह की लव स्टोरी से रूबरू कराया जाए। स्कूल जाने वाली उम्र में क्रश रखना या फिर किसी को पसंद करना ठीक है, लेकिन प्रॉपर लव स्टोरी नहीं।' 

ये भी पढ़ें: ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने पुलिस से मांगी मदद

#     

trending

View More