Anupamaa: शो में होगी नए शख्स की एंट्री, राही को अपने प्यार का एहसास कराएगी अनुपमा

Anupamaa: शो में होगी नए शख्स की एंट्री, राही को अपने प्यार का एहसास कराएगी अनुपमा

1 month ago | 5 Views

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ की कहानी में ट्विस्ट आने वाला है। शो में प्रेम के पिता की एंट्री होने वाली है। दरअसल, प्रेम ने अनुपमा से झूठ कहा है। प्रेम ने अनुपमा को ये बात नहीं बताई है कि वह बहुत अमीर परिवार से है और उसका उसके पिता के साथ रिश्ता कैसा है। ऐसे में जब प्रेम के पिता की एंट्री होगी तब शो में कई सारे नए और धमाकेदार ट्विस्ट आएंगे।

कुछ ऐसा है पिता के साथ प्रेम का रिश्ता

प्रेम की अपने पिता से बिल्कुल नहीं बनती है। प्रेम अपने पिता को खलनायक बुलाता है। प्रेम ने अपने पिता से कुछ पैसे लिए हैं। उसके पिता उन्हीं पैसों की वजह से बार-बार उसे कॉल करते हैं। जब प्रेम कॉल नहीं उठाता है तब वह प्रेम को वॉइस नोट भेजते हैं। वह प्रेम से कहते हैं, ‘मेरे पैसे वापस दे। अगर तू अपनी मां का बेटा है तो तू पैसे देने खुद आएगा।’

कब होगी प्रेम के पिता की एंट्री?

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेम का पूरा नाम प्रेम मल्होत्रा है। प्रेम के पिता की एंट्री, अहमदाबाद में होने वाले ‘गुजरात सुपरस्टार’ के जज के ताैर पर होगी। बता दें, ‘गुजरात सुपरस्टार’ में राही, माही, ईशानी, अंश और परी हिस्सा लेने जा रहे हैं।

अपनी बेटी का सपोर्ट करेगी अनुपमा

टेलीएक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा को पता है कि कॉम्पिटिशन जीतने के बाद राही द्वारका चली जाएगी, लेकिन फिर भी वह राही की मदद करेगी। वह इस कॉम्पिटिशन के जरिए राही का दिल जीतने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें: YRKKH: भावनाओं में बहकर गलती कर बैठेगा अरमान, रोहित को देने पड़ेंगे अभिरा के सवालों के जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More