Anupamaa 27 June: वनराज पलटेगा पूरा खेल, आध्या के सामने अपने प्यार का इजहार करेगी अनुपमा

Anupamaa 27 June: वनराज पलटेगा पूरा खेल, आध्या के सामने अपने प्यार का इजहार करेगी अनुपमा

2 days ago | 7 Views

अनुपमा’ का 27 जून का एपिसोड: अनुज, श्रुति का सच जानने के बाद भड़क जाता है। वह श्रुति को बुलाता है और उससे पूछता है कि उसने अनुपमा के साथ ऐसा क्यों किया। वह अपनी आवाज ऊंची करता है और बोलता है, 'अनुपमा ने हमारे लिए इतना कुछ किया, लेकिन तुमने उसके खिलाफ साजिश रची। तुमने मिस स्मिथ के साथ मिल कर अनुपमा की शिकायत फूड डिपार्टमेंट में की।' ये सब सुनने के बाद श्रुति रोने लगती है। वह अनुज को बताती है कि उसने ये सब जलन में आकर किया। श्रुति की बातें सुनने के बाद देविका और यशदीप भड़क जाते हैं।

वनराज चलेगा चाल

अनुज के साथ-साथ देविका और यशदीप भी श्रुति पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं। अनुज का गुस्सा बढ़ने लगता है और वह अपनी सगाई तोड़ देता है। आध्या और अनुपमा, अनुज को समझाने की बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन अनुज नहीं मानता है। ऐसे में वनराज अपना मुंह खोलता है। वह श्रुति को भड़काने की कोशिश करता है। वह कहता है कि अनुज कभी भी श्रुति से शादी करना चाहता ही नहीं था।

श्रुति पूछेगी अनुपमा से सवाल

वनराज की बातें सुनने के बाद श्रुति सबसे माफी मांगती है। माफी मांगने के बाद वह अनुपमा से सवाल करती है। वह अनुपमा से पूछती है कि क्या वह अब भी अनुज से प्यार करती है? अनुपमा कुछ नहीं कहती है। ऐसे में श्रुति, अनुपमा का हाथ आध्या के सिर पर रख देती और दोबारा उससे वही सवाल पूछती है। श्रुति के बार-बार पूछे जाने पर अनुपमा चिल्ला-चिल्लाकर बोलती है, 'हां! मैं अनुज से प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी, लेकिन मैं अनुज की जिंदगी में वापस नहीं आना चाहती हूं।' अनुपमा की बात सुनने के बाद आध्या टूट जाती है। 

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: एल्विश यादव ने साई केतन को दी सरेआम धमकी, कहा- कटारिया से सही से पेश आना वरना शो के बाहर... #     

trending

View More