Anupamaa 19 July: बा का सबके सामने अपमान करेगा वनराज, अनुपमा की इस हरकत से बदलेंगे अनुज के तेवर
5 months ago | 33 Views
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के आज के एपिसोड की शुरुआत पाखी के जन्मदिन से होगी। वनराज अपनी बेटी के लिए शाह हाउस में एक शानदार पार्टी रखेगा। पाखी शोऑफ करने के लिए पहले एक डांस परफॉर्मेंस देगी और फिर सबके सामने ये दिखाएगी कि वह अपनी बा से बहुत प्यार करती है। वह बा को पकड़कर डांस फ्लोर पर लेकर आएगी और उनके साथ जबरदस्ती डांस करने लगेगी।
बा से कहेगा वनराज…
बा भड़क जाएंगी और पाखी पर चिल्लाने लगेंगी। वनराज उठकर बा के पास जाएगा और उन्हें साइड पर चुपचाप खड़े रहने की सलाह देगा। बा इमोशनल हो जाएंगी। उन्हें वनराज की बात का बहुत बुरा लगेगा, लेकिन वह कुछ नहीं कहेंगी। वहीं वनराज, पाखी का मूड ठीक करने के लिए उसके साथ डांस करने लगेगा और तभी आशा भवन से गाने की आवाज आने लगेगी। पाखी और वनराज चिढ़ जाएंगे।
अनुज को ढूंढने निकलेगी अनुपमा
वनराज, पाखी और तोषू के साथ आशा भवन जाएगा। पाखी और वनराज मिलकर अनुपमा को खूब सुनाएंगे। अनुपमा इमोशनल हो जाएगी। वह रात में कॉफी (कुत्ता) के साथ बैठकर अपने दिल की बातें करेगी। वह कॉफी से कहेगी कि जब भी वह बांसुरी की आवाज सुनती है उसके दिल को सुकून मिलता है और तभी बांसुरी की आवाज आने लगेगी। अनुपमा उस बांसुरी वाले को ढूंढने निकलेगी, लेकिन उसकी उससे मुलाकात नहीं होगी। अनुपमा संतों से उस बांसुरी वाले का नाम पूछेगी। संत अनुपमा को बताएंगे कि उसका नाम कान्हा है।
अनुज के पास पहुंचेंगे अनुपमा के लड्डू
अनुपमा, संतों को अपने हाथ के बने लड्डू देगी। संत आपस में लड्डू बांट लेंगे। वे एक लड्डू अनुज को भी देंगे। लड्डू खाते ही अनुज की आंखों में आंसू आ जाएंगे। संत कहेंगे, ‘ये तो कभी कुछ नहीं खाता। आज कैसे खा लिया।’ इसके बाद, अनुपमा की मुलाकात बा से होगी। अनुपमा अपने और बा के बीच चीजें ठीक करने की कोशिश करेगी, लेकिन बा उस पर घर तोड़ने का इल्जाम लगाएंगी। बा कहेंगी कि अनुपना ने दो घर तोड़े हैं, एक अनुज का और एक उसका और हसमुख यानी बापूजी का।
ये भी पढ़ें: bhumi pednekar birthday: भूमि पेडनेकर को बर्थडे पर मिला खास तोहफा, एक्ट्रेस के निकले आंसू
#