Anupamaa 18 August: मिल गई अनुपमा की बेटी आध्या, नई मां के टॉर्चर ने सिखाई प्यार की कीमत

Anupamaa 18 August: मिल गई अनुपमा की बेटी आध्या, नई मां के टॉर्चर ने सिखाई प्यार की कीमत

4 months ago | 32 Views

Anupamaa 18 August 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का 18 अगस्त 2024 का एपिसोड एक जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आएगा। पहली बार अनुपमा अपनी बेटी आध्या उसके इतने करीब पहुंच जाएगी। एपिसोड की शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें दिखाया जाएगा कि इंदिरा बेन के बेटा-बहू पैरों में गिरकर उससे माफी मांगेंगे और वह उन्हें माफ कर भी देगी। तब अनुपमा इंदिरा बेन को समझाएगी कि इन्हें अपने किए की सजा मिलनी चाहिए, वरना इन जैसे औरों भी हिम्मत मिलेगी। इंदिरा को भी बात समझ आएगी और पुलिस को बयान देकर वो अपने बेटे और बहू को हवालात भिजवा देगी।

जानिए कहां रह रही है अनुपमा की बेटी आध्या

शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या उसी डीन के घर में रह रही है। इधर कॉलेज डीन के घर में जब वो बताएगा कि उसने खाने का कॉन्ट्रैक्ट अनुपमा जोशी को दिया है तो उसकी बीवी के होश उड़ जाएंगे। वह बुरी तरह खिसिया जाएगी और कहेगी कि आपने उसे क्यों बुलाया है। इस पर डीन कहेगा कि इसमें परेशान होने जैसा क्या है, वो आकर खाना बनाएगी और चुपचाप चली जाएगी। वहीं पास में बैठी आध्या यह बात सुन लेगी और मन ही मन सोचेगी कि कहीं यह मेरी मां अनुपमा जोशी तो नहीं हैं। लेकिन इससे पहले वो कुछ करे उसकी नई मां एक्शन लेगी।

अनुपमा को बार-बार होगा इस बात का अहसास

वह आध्या का हाथ पकड़कर उसे खींचते हुए लेकर जाएगी और कमरे में बंद कर देगी। इधर अनुपमा दरवाजे पर दस्तक देगी। डीन की बीवी अनुपमा से बुरा बर्ताव करेगी लेकिन अनुपमा सबके लिए बहुत स्वादिष्ट खाना बनाएगी। अनुपमा को उस घर में बार-बार यह अहसास होता रहेगा कि उसकी बेटी आसपास है। आध्या अंदर से की-होल के जरिए बाहर झांकती रहेगी लेकिन कुछ कर नहीं पाएगी क्योंकि उसे डर है कि अगर वो नाकाम रही तो उसकी मां फिर से उसे सजा देगी। अनुपमा आश्रम लौट आएगी और फिर कुछ शॉकिंग होगा।

अनुपमा के पास आएगा मनीष गोयनका का फोन

अनुपमा के पास डीन का कॉल आएगा जो उसे बताएगा कि उसे कॉलेज कैंटीन का जो कॉन्ट्रैक्ट दिया जा रहा था वो कैंसिल कर दिया गया है। अनुपमा जब वजह पूछेगी तो डीन के पास कोई जवाब नहीं होगा। अनुपमा जब रो रही होगी तो अनुज कहेगा कि हिम्मत मत हारो, एक दरवाजा बंद हुआ है तो दूसरा खुलेगा और ठीक तभी अनुपमा के पास मिस्टर गोयनका का कॉल आएगा जो राजस्थान में उसे खाना बनाने का ऑफर देंगे। कहानी में आगे और कौन से ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: 'अब तुम मुझे सिखाओगी?', डिंपल कपाड़िया पर भड़क गए थे राजेश खन्ना, एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ मांगी थी माफी

#     

trending

View More