Anupama Upcoming Twist: अनुपमा इसलिए शुरू करेगी 'अनु की रसोई', मीनू खोलेगी होस्टल के काले राज

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा इसलिए शुरू करेगी 'अनु की रसोई', मीनू खोलेगी होस्टल के काले राज

4 months ago | 35 Views

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि #MaAn की लव स्टोरी फिर एक बार दर्शकों के लिए कुछ खूबसूरत लम्हे लेकर आएगी। अनुपमा और अनुज का अब बस एक ही मिशन है, अपनी बेटी आध्या की तलाश करना, लेकिन इस मिशन को पूरा करने के साथ-साथ वो मिलकर एक और लड़ाई जीतेंगे, और यह लड़ाई है आशा भवन को बचाने की। अनुपमा ठेला लगाना शुरू करेगी जिसमें अनुज कपाड़िया उसकी मदद करेगा। वो मिलकर इस ठेले का नाम 'अनु की रसोई' सोचेंगे।

मीनू खोलेगी होस्टल के भयानक राज

अनुज कपाड़िया इस ठेले पर काम करने में अनुपमा की मदद करेगा और इस दौरान दर्शकों को अनुपमा-अनुज के कुछ बहुत प्यारे सीक्वेंस देखने मिलेंगे। जब अनुपमा और अनुज साथ में सुकून के कुछ पल बिता रहे होंगे तब वो मीनू को उसकी दोस्त से बातें करते सुन लेंगे। वो मीनू को बता रही होगी कि कैसे होस्टल का खाना बहुत बेस्वाद और गंदा होता है। वो बताएगी कि कैसे इस खाने से उनका मन तो खराब होता ही है, लेकिन साथ ही साथ यह उनकी हेल्थ के लिए भी बिलकुल ठीक नहीं है। मीनू बताएगी कि होस्टल में खाना बनाने की भी इजाजत नहीं है, जिसके चलते वो खुद बना नहीं सकते और होस्टल का खाना खाना मजबूरी है।

अनुपमा-अनुज शुरू करेंगे यह प्रोजेक्ट

मीनू अपनी दोस्त से कहेगी कि वो कोशिश करेगी कि अपने घर से उसके लिए टिफिन लाया करे। मीनू और उसकी दोस्त की बातें सुनकर अनुपमा और अनुज तय करेंगे कि उन्हें कुछ ऐसा रास्ता निकालना चाहिए जिससे ना सिर्फ बच्चों को स्वादिष्ट और पोषक खाना मिल सके, बल्कि उनकी यह रोज की समस्या भी हल हो पाए। वो तय करेंगे कि बच्चों के लिए कम दाम में अच्छा और टेस्टी खाना उपलब्ध कराएं। यहीं से 'अनु की रसोई' का आइडिया आएगा और अनुपमा और अनुज मिलकर एक ठेला लगाने का फैसला करेंगे। अब एक तरफ जहां दोनों को कमाई का जरिया मिल गया है, वहीं दूसरी तरफ बच्चों के लिए भी अच्छे खाने की व्यवस्था हो गई है।

अनुपमा सीरियल में अभी क्या चल रहा

अनुपमा सीरियल में सागर और मीनू की लव स्टोरी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, एक तरफ जहां सागर अब मीनू के करीब आने से डर रहा है, वहीं मीनू अपने इतने अच्छे दोस्त को खोना नहीं चाहती। इधर रक्षाबंधन के बाद आशा भवन में बाला काका और इंदिरा बेन की लव स्टोरी में मजेदार सीक्वेंस देखने मिले, वहीं शाह निवास में वही रोज की किचकिच जारी है। अनुपमा सीरियल की कहानी में आगे क्या होगा? इस सवाल का जवाब पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: जावेद अख्तर और हनी ईरानी की शादी के गवाह नहीं बनना चाहते थे सलीम खान, बोले- सारी शादियां टूट गईं…

# Serial     # Bollywood     # Episode    

trending

View More