Anupama Upcoming Twist: वनराज की भान्जी को बचाकर लाएगा सागर, इंटर्नशिप के दौरान बुरी फंस जाएगी मीनू
4 months ago | 39 Views
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक और दिलचस्प ट्विस्ट आपका इंतजार कर रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में मेकर्स धीरे-धीरे सागर और मीनू की लव स्टोरी को आगे बढ़ा रहे हैं। अनुपमा के ही वृद्धाश्रम में रहने वाले सागर को वनराज शाह की भांजी मीनू पसंद आ गई है और कहीं ना कहीं मीनू भी सागर को पसंद करने लगी है। इसी ट्रैक को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स फिर एक ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं जब सागर मीनू को बचाएगा और वह उसके प्यार में पड़ जाएगी।
वनराज शाह की भान्जी मीनू को बचाएगा सागर
अमेरिका से पढ़ाई करके भारत आई मीनू ने अब इंटर्नशिप शुरू कर दी है और यहां भारत में उसे अलग तरह की सिचुएशन्स का सामना करना पड़ेगा। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सागर रास्ते से गुजर रहा होगा जब वो मीनू को देखेगा। सागर मीनू को ड्रॉप करने की बात कहेगा और थोड़ी ना नुकुर के बाद मीनू मान जाएगी। ड्रॉप करने के बाद होगा यह कि मीनू को कुछ सीनियर्स मिल जाएंगे जो उसके साथ बदतमीजी करना और उसे परेशान करना शुरू कर देंगे।
वनराज शाह को फूटी आंख नही सुहाता सागर
सागर उन लड़कों से भिड़ जाएगा और मीनू को बचाएगा। लेकिन क्या इससे शाह परिवार में उसकी इमेज बदलेगी? यह तो वक्त ही बताएगा। बता दें पिछले एपिसोड में वनराज शाह ने सागर को बहुत पीटा था। दरअसल किंजल के कहने पर सागर पाइप ठीक करने शाह निवास की दीवार पर सीढ़ी लगाकर चढ़ा था, लेकिन जब उसे पता चला कि वहीं बगल में बाथरूम है जिसमें मीनू नहाने जा रही है तो सागर की चीख निकल गई। यह बात जब पाखी को पता चली तो उसने जाकर वनराज के कान भर दिए।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही नेजी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- मैं दोनों सना को संभाल सकता हूं, जल्द ही उनके साथ... #