Anupama Twists: अनुपमा को जिंदा जलने से बचा पाएगा अनुज? मंदिर में होगी यह दहला देने वाली घटना

Anupama Twists: अनुपमा को जिंदा जलने से बचा पाएगा अनुज? मंदिर में होगी यह दहला देने वाली घटना

4 months ago | 36 Views

Anupama upcoming twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी इस वक्त काफी दिलचल्प सरप्राइज लेकर आ रही है। हर नए एपिसोड में फैंस को कुछ नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने मिल जाते हैं। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कहानी में एक और शॉकिंग मोड़ आएगा। अनुपमा जहां लगातार अपनी बेटी आध्या और पति अनुज कपाड़िया की फिक्र कर रही है वहीं दूसरी तरफ अनुज को अब अपनी पत्नी फूटी आंख नहीं सुहा रही है। वजह है अनुपमा की वजह से आध्या का उससे दूर हो जाना। लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में दोनों एक साथ एक बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे।

किंजल को दूसरी अनुपमा कहेगी मीनाक्षी

एपिसोड की शुरुआत होगी किंजल और मीनू वाले सीन से जिसमें किंजू हाल ही में भारत आई मीनू को समझा रही होगी कि उसे अपना लाइफ पार्टनर बहुत सोच समझ कर चुनना चाहिए। किंजल उसे समझाएगी कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि शादी लव मैरिज है या अरेंज मैरिज, लेकिन वो जिसे भी चुने वो इंसान उसे समझता हो और उसकी परवाह करता हो यह जरूरी है। किंजल मीनू को म्यूचुअल रिस्पेक्ट की इम्पॉर्टेंस समझाएगी और तब मीनू कहेगी कि उसे किंजल में कुछ हद तक अनुपमा की झलक दिखाई पड़ती है।

अनुज की तलाश में निकलेगा पूरा आश्रम

पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज कपाड़िया जमीन पर बैठा एक रजिस्टर पर पेन से लगातार कुछ लिखता जा रहा है। अब अपकमिंग एपिसोड में आपको पता चलेगा कि वो क्या लिख रहा था। दरअसल अनुज कपाड़िया ने कागज पर ढेरों बार आध्या का नाम लिख दिया है और सभी घबरा जाएंगे जब पता चलेगा कि अनुज घर में नहीं है। बाला काका, सागर, इंदिरा बेन, अनुपमा और देविका सभी अनुज की तलाश में निकल पड़ेंगे और पता चलेगा कि अनुज उस कागज को लेकर मंदिर गया है।

अनुज और अनुपमा के कपड़ों में लगी आग

अनुज उस कागज को लेकर भगवान के चरणों में रख देगा और प्रार्थना करेगा कि उसकी बेटी जहां भी हो खुश हो। इसी बीच अनुज की शॉल में मंदिर में रखे दीये से आग लग जाएगी। उधर अनुज कपाड़िया की तलाश में जुटी अनुपमा की साड़ी भी आग पकड़ लेगी। अब देखना होगा कि क्या अनुज इस सिचुएशन में खुद को और अनुपमा को बचा पाएगा। या फिर अनुपमा की एक बार फिर से अनुज को मुसीबत से बचाकर लाएगी। अपकमिंग एपिसोड काफी थ्रिलिंग रहने वाला है। शो के अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की इस आदत से बेहद नफरत करती हैं उनकी ननद श्वेता बच्चन, कहा- वो हमेशा ही ...

#     

trending

View More