Anupama Twists: वीडियो देखकर मीनू के कॉलेज पहुंचेगा वनराज, 'कंस मामा' भांजी को इस बार देंगे क्या सजा?
4 months ago | 35 Views
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आपको काफी दिलचस्प ट्विस्ट देखने मिलेंगे। रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर इस सीरियल के शनिवार के एपिसोड में दिखाया गया कि मीनू के कहने पर सागर उसे कॉलेज छोड़ने जाता है, लेकिन वहां पर कुछ लड़के मीनू को घेर लेते हैं और उसके साथ बदतमीजी करने लगते हैं। सागर उन्हें पीटता है और मीनू को बचाकर लाता है। इस बीच लोग वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं और इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो पाखी वनराज शाह तक पहुंचा देती है।
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा?
अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज शाह अपनी बड़बोली और बदतमीज बेटी पाखी और नालायक बेटे तोषू के साथ मीनू के कॉलेज पहुंच जाएगा। वनराज शाह अपनी आदत के मुताबिक कोई बर्ताव नहीं करेगा और सब कुछ बहुत शांति से हैंडल करेगा। वह चुपचाप वहां से मीनू को लेकर चला जाएगा, लेकिन सागर, मीनू और अनुपमा समझ जाएंगे कि वनराज इतना सीधा नहीं है कि सब पता चलने पर भी कुछ ना कहे और सिचुएशन को इतनी शांति से हैंडल कर ले जाए।
लौटकर शाह निवास में होगा जोरदार ड्रामा
अनुपमा और सागर तो आश्रम लौट आएंगे लेकिन पाखी-तोषू और वनराज शाह मीनू को लेकर घर लौटेंगे। सभी लोग डायनिंग टेबल पर बैठे होंगे और माहौल की गंभीरता को देखते हुए मीनू समझ जाएगी कि सब कुछ ठीक नहीं है। वह खुद ही पहल करते हुए वनराज को समझाने की कोशिश करेगी कि सागर के इरादे गलत नहीं थे, बल्कि उसने तो वहां पर उन लफंगे लड़कों से उसे बचाया। आश्रम में सागर और अनुपमा मन ही मन दुआ कर रहे होंगे कि सब कुछ ठीक हो और इस हादसे की वजह से कुछ गलत ना हो जाए।
क्या है अनुपमा सीरियल की कहानी?
अनुपमा सीरियल लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप 3 में बना हुआ है। शो की कहानी एक मिडिल क्लास औरत के बारे में है जो चौका चूल्हा छोड़कर जिंदगी में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करती है, लेकिन हर बार दुनिया उसे वापस घुटनों पर लाने की कोशिश करती है। इसके अलावा एक मां होने की बंदिशें और रिश्तों के साथ अनुपमा का जुड़ाव हर बार उसके लिए नई मुसीबतें खड़ी कर देता है।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: झनक के लिए अनिरुद्ध चलेगा बड़ी चाल, करेगा बृजभूषण को ब्लैकमेल
#