Anupama Twists: अनुपमा देखेगी यह भयानक सपना, आध्या की वजह से अनुज करेगा सुसाइड?
4 months ago | 24 Views
Anupama Upcoming Twists: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी अभी काफी उलझी हुई है। एक तरफ जहां अनुज कपाड़िया की मानसिक हालत ठीक नहीं है वहीं दूसरी तरफ एक्सीडेंट के बाद अनुपमा का पैर खराब हो चुका है। आध्या कहां है इस सवाल का जवाब ढूंढना बाकी है और दूसरी तरफ आश्रम में आए दिन अलग-अलग तरह की मुसीबतें आती रहती हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को एक सपना आएगा जिसमें वो देखेगी कि आध्या को नए परिवार ने गोद लिया है।
अनुपमा को आएगा यह भयानक सपना
अनुपमा देखेगी कि आध्या अपने नए माता-पिता के साथ परेशान है और अनुज उसकी इस हालत के लिए अनु को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है। अनुपमा का सपना एक चीख के साथ टूटेगा जब वो देखेगी कि आध्या के दूर हो जाने की वजह से अनुज ने आत्महत्या कर ली है। अनुपमा तय करेगी कि वो इस सपने को सच नहीं होने देगी। वह किसी भी सूरत में आध्या को ढूंढकर लाने का फैसला करेगी और जब वो बाहर आंगन से कढ़ी पत्ता तोड़ने जाएगी तो उसे लीला बा परेशान खड़ी नजर आएंगी।
लीला की बापूजी से बात कराएगी अनु
अनुपमा जाकर उनसे बात करने का फैसला करेगी। पता चलेगा कि लीला अपने पति को मिस कर रही है। दोनों की बातचीत काफी टेन्स होगी लेकिन अनुपमा का शालीन रवैया लीला को याद दिलाएगा कि उनका रिश्ता कैसा था। अनुपमा के पास आकर अनुज उससे पूछेगा कि वो आध्या को ढूंढ तो लाएगी ना। वो डरा हुआ है लेकिन साथ ही साथ अनुपमा पर यकीन भी करना चाहता है कि आध्या जिंदा है और वह उसे ढूंढ लाएगी। अनुपमा भी अनुज को आश्वासन देगी कि वह आध्या को ढूंढ लाएगी।
तपिश डिंपल के बीच फिर होगा झगड़ा
शो में एक लाइट मोमेंट भी देखने मिलेगा जब अनुपमा फोन पर लीला और हंसमुख भाई की बात करवाएगी। बापूजी से बात करके लीला को भी सुकून आएगा लेकिन शाह निवास में चीजें अभी भी ठीक नहीं हैं। अनुपमा एक तरफ जहां लीला बा को थोड़ा सुकून देगी वहीं दूसरी तरफ शाह निवास में अलग ही तमाशा चल रहा है। टीटू और डिंपी के बीच फिर बहस होगी। डिंपल टीटू के इरादों पर सवाल उठाएगी जिसका वो तंजिया अंदाज में जवाब देगा। कुल मिलाकर शो में आपको जबरदस्त ड्रामा देखने मिलेगा।
ये भी पढ़ें: मेरी सिर्फ 1 गर्लफ्रेंड है..., जब सलमान खान ने नेशनल टीवी पर लिया था इस एक्ट्रेस का नाम, कहा था- मुझे वो बहुत पसंद हैं
#