Anupama Spoiler: अनुपमा बर्थडे पर पाखी को करेगी 'थप्पड़' गिफ्ट? आध्या की जगह लेने को तैयार स्वीटी!

Anupama Spoiler: अनुपमा बर्थडे पर पाखी को करेगी 'थप्पड़' गिफ्ट? आध्या की जगह लेने को तैयार स्वीटी!

5 months ago | 40 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अब पाखी पूरी तरह से आध्या की कमी पूरी करती दिखाई पड़ेगी। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में दिखाया गया है कि वनराज शाह अपनी बेटी पाखी के बर्थडे पर एक ग्रांड पार्टी ऑर्गनाइज करेगा और इस पार्टी के सेलिब्रेशन में जब पाखी जमकर मस्ती कर रही होगी तभी पड़ोस के वृद्धाश्रम से गानों और जश्न की आवाजें आने लगेंगी। पाखी बुरी तरह खिसिया जाएगी और अपनी मां को सबक सिखाने का फैसला करेगी।

बदतमीजी में पाखी लेगी आध्या की जगह?

राजन शाही ने इस नए प्रोमो वीडियो में दिखाया है कि पाखी अपनी मां से मिलने जब वृद्धाश्रम पहुंचेगी तो उसके पीछे-पीछे वनराज शाह और पारितोष भी जाएंगे। अनुपमा को अपनी बेटी का बर्थडे याद होगा और वह अपने हाथों से बने लड्डू लेकर दरवाजे पर पहुंचेगी और कहेगी कि तुझे यह लड्डू बहुत पसंद थे ना, मैंने अपने हाथों से बनाए हैं। अनुपमा की बदतमीज बेटी वो लड्डू लेने की बजाए हाथ मारकर लड्डू फेंक देगी और अनुपमा को लताड़ना शुरू कर देगी कि उसकी मां से उसकी खुशियां देखी नहीं जाती हैं तभी उसके बर्थडे वाले दिन यहां शोज मचा रही है।

क्या पाखी को करारा जवाब देगी अनुपमा?

अनुपमा अपनी बेटी पाखी को समझाने की कोशिश करेगी कि उनके आश्रम में आज के दिन खुशियां आई हैं तो वो भी सेलिब्रेट कर रहे हैं जैसे पाखी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। अब देखना होगा कि क्या पाखी अपनी मां की बात समझेगी या फिर उलटा उसी पर हावी होने लगेगी। क्योंकि पाखी अकेली नहीं है और उसका भाई और उसके पिता भी साथ हैं तो ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि वो किसी की बातें सुने। लेकिन क्या अनुपमा अपनी बेटी के इस बर्ताव पर रोएगी या फिर उसे थप्पड़ से जवाब देगी? यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: yrkkh 17 july: अरमान लेगा अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला, अभिरा को पौद्दार परिवार की बहू का हक देगी विद्या

#     

trending

View More