Anupama Spoiler: अनुपमा को यूं मिलेगा कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट, हॉस्पिटल से गायब हो जाएगा अनुज कपाड़िया
4 months ago | 33 Views
Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा इस वक्त काफी दिलचस्प मोड़ से गुजर रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में इस वक्त कहानी काफी उलझी हुई है और दर्शकों को कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है। शो अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मेडिकल कॉलेज में अनुज कपाड़िया और अनुपमा के बीच एक बहुत इमोशनल सीन आएगा। अनुज अपनी अनुपमा का शुक्रिया अदा करेगा कि इस मुश्किल वक्त में वो उसका सहारा बनी हुई है।
अनुपमा को यूं मिलेगा कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट
अनुज कपाड़िया जो कि अभी भी अतीत के जख्मों से उबर नहीं पाया है, वो लगातार बेहतर होता जा रहा है। कॉलेज में डीन से मिलने से पहले अनुपमा फिर एक बार उसे हिम्मत देगी कि सब ठीक हो जाएगा। कॉलेज का डीन अंदर अनुपमा से बहुत एक्साइटेड होकर मिलेगा और पूछेगा कि वह अमेरिका से वापस कब आई। उसे पता होगा कि अनुपमा पर लगे सभी गंभीर आरोप उसने गलत साबित कर दिए हैं। अनुपमा अमेरिका से भारत आने की वजह को पर्सनल बताएगी।
आशा भवन को मिलेगी उम्मीद की किरण
बातचीत के दौरान वह मुद्दे को कैंटीन के कॉन्ट्रैक्ट पर ले आएगी। हेल्दी और अच्छा खाना बनाने का उसका पैशन डीन के इंप्रेस कर देगा और अनुपमा को कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा। इतना ही नहीं कॉलेज का डीन अनुपमा को अपनी एक पार्टी का भी खाना तैयार करने का ऑफर देगा। आर्थिक दिक्कतों से जूझ रही अनुपमा के लिए यह बहुत बड़ा मौका होगा और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, क्योंकि अब वो उन सभी खर्चों पर काम कर सकती है जिनकी वजह से वह लगातार तनाव में थी।
हॉस्पिटल से कहीं गायब हो जाएगा अनुज
दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में एक और शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब अनुपमा को डीन के ऑफिस से निकलने पर पता चलेगा कि अनुज कहीं गायब हो गया है। अनुपमा समझती है कि अभी अनुज की मानसिक हालत ठीक नहीं है और इसीलिए वह बिना देर किए पूरे कैम्पस में अनुज को ढूंढना शुरू कर देगी। वह हर किसी से पूछेगी कि क्या किसी ने अनुज को देखा है। अनुपमा चिल्ला-चिल्लाकर अनुपमा का नाम पुकारने लगेगी लेकिन वो उसे कहीं नजर नहीं आएगा।
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या के साथ अभी भी शादीशुदा हूं… तलाक पर अभिषेक बच्चन के इस वीडियो से कन्फ्यूज हुए लोग #