
Anupama Spoiler: राही देगी अपने प्यार की कुर्बानी, अनुपमा की वजह से प्रेम बदलेगा फैसला
3 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी अब एक ऐसे मोड़ पर आ पहुंची है जहां माही की जिद राही और प्रेम का दिल टूटने की वजह बन जाएगी। रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही जब घंटों तक रोई माही के कमरे में जाएगी तो वह उसे रोने के बाद सोता हुआ पाएगी। अनुपमा की बातों और माही की हालत को ध्यान में रखते हुए राही फाइनली अपने प्यार की कुरबानी देने का फैसला करेगी। राही को नए प्रोमो वीडियो में मन ही मन यह कहते हुए दिखाया गया है कि प्रेम तुझे ही मिलेगा माही। उस पर तेरा ही हक है।
राही ने लिया कुरबानी का फैसला
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ माही अपना मन बना लेगी कि वह माही की खुशी के लिए अपना प्यार कुरबान कर देगी, वहीं दूसरी तरफ प्रेम कुछ ऐसा नोटिस करेगा जिसके बाद वह भी अपना मन बदल लेगा। स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि माही की सुसाइड की कोशिश और उस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद प्रेम घर जाने ही वाला होगा कि उसे लगेगा कि जाने से पहले अनुपमा से मिल लेता हूं। प्रेम को अनुपमा को जगाने ही वाला होगा लेकिन तभी वह अचानक हड़बड़ाकर नींद से जगेगी और माही का नाम चिल्लाएगी। प्रेम समझ जाएगा कि अनुपमा ने कोई डरावना सपना देखा है।
प्रेम भी चुकाएगा नमक का फर्ज
प्रेम समझ जाएगा कि अनुपमा के मन में माही की फिक्र चल रही है। अनुपमा पूछेगी कि फाइनली तुम जा रहे हो? प्रेम बेमन से हां कहेगा लेकिन उसके मन में यही चल रहा होगा कि अनुपमा और उसके परिवार ने उसे इतना कुछ दिया है, ऐसे में वह उनके परिवार को धोखा देकर नहीं जाना चाहता है। अब यहीं से कहानी में ट्विस्ट आएगा और प्रेम आखिरकार माही से शादी के लिए तैयार हो जाएगा। लेकिन इसके बाद माही और प्रेम की बेमन की गई शादी कैसे उनकी जिंदगियों को बर्बाद करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: सामने आएगा अरमान की बहन का सच, फिर फूटेगा कावेरी के गुस्से का ज्वालामुखीHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल