Anupama Spoiler: अनुपमा को मंदिर के बाहर इस हाल में मिलेगा अनुज, बांसुरी की धुन सुनकर ठिठक जाएंगे कदम
5 months ago | 40 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल की कहानी इसमें लगातार आने वाले उतार-चढ़ावों की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बनाए रखती है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल के 15 जुलाई 2024 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा जहां एक वृद्धाश्रम चला रही है वहीं अनुज कपाड़िया की कहीं कोई खोज खबर नहीं है। अनुज कपाड़िया की लीप के बाद पहली झलक दर्शकों को मंगलवार को देखने मिलेगी। अनुपमा एक मंदिर में पूजा करने गई होगी जब उसे बांसुरी की मधुर धुन सुनाई पड़ेगी।
अनुपमा को इस हाल में मिलेगा अनुज
सभी लोग एक खास दिशा में देखते हुए बांसुरी बजाने वाले की धुन की तारीफ कर रहे होंगे। अनुपमा का ध्यान भी इस धुन की तरफ जाएगा जहां एक इंसान बढ़े हुए बालों और भिखारी जैसी हालत में बैठा बांसुरी बजा रहा है। अनुपमा के मुंह से अनायास ही अनुज कपाड़िया का नाम निकल जाएगा। वह इस बांसुरी बजाने वाले की तरफ बढ़ेगी। अब क्या अनुपमा और अनुज की मुलाकात इतनी नाटकीय होगी या फिर मेकर्स अभी दोनों के फिर से मिलने वाले सीन को थोड़ा और खींचेंगे।
कौन है अनुपमा की मदद कर रहा लड़का?
बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब मिलने अभी बाकी हैं। इस लीप के बाद सीरियल में काफी कुछ बदल गया है। जहां एक तरफ कुछ किरदार शो से हटा दिए गए हैं वहीं दूसरी तरफ कई नए कैरेक्टर जोड़े गए हैं। अनुपमा जिस वृद्धाश्रम में काम कर रही है वहां एक लड़का लगातार उसका सपोर्ट करता है। यह लड़का लॉ की पढ़ाई कर रहा है और बाकी वक्त में वृद्धाश्रम के काम संभालने में अनुपमा की मदद करता है। हालांकि यह लड़का कौन है और क्यों अनुपमा की मदद कर रहा है इन सवालों के जवाब नहीं दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: अंबानी वेडिंग में शनाया कपूर का सिक्योरिटी से हुआ झगड़ा? ट्रोल बोले- शकल से नकचढ़ी लग रही है
#