Anupama Spoiler: अनुज बताएगा कैसे हुआ यह हाल, कहां गई अनुपमा की बेटी आध्या?
5 months ago | 33 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े अनुज कपाड़िया को अपने घर ले आएगी। आश्रम में वह उसकी देखभाल करेगी और फाइनली अनुज ठीक हो जाएगा, लेकिन पूरी तरह नहीं। उसका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है और वह बमुश्किल कुछ चीजें टूटे-फूटे अंदाज में बोल पा रहा है। मंगलवार के एपिसोड की आखिर में एक नया प्रोमो वीडियो दिखाया गया है जिसके मुताबिक अनुज बताएगा कि उसकी यह हालत कैसे हुई और अनुपमा की बेटी आध्या कहां है।
अनुज कपाड़िया बताएगा कहां गई आध्या?
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है लेकिन वो टूटे-फूटे लहजे में अनुपमा को बताएगा कि आध्या कहां है। अनुज बताएगा कि आध्या चली गई वो भईया-भाभी के पास चली गई। उन्होंने कहा है कि वो उसका बहुत ध्यान रखेंगे। यह सुनकर अनुपमा शॉक्ड रह जाएगी, क्योंकि वो जानती है कि अंकुश और बरखा के ऊपर भरोसा नहीं किया जा सकता है और अगर अनुज की यह हालत हुई है तो इसमें जरूर उसके भाई और भाभी की भूमिका रही होगी। बहुत से राज हैं जिनसे पर्दा उठना बाकी है।
अनुपमा सीरियल में फिर होगी इनकी वापसी
एक सोशल मीडिया यूजर ने X पर पोस्ट में लिखा, "ऐसा लगता है कि पब्लिक की भारी डिमांड पर उन्होंने अंकुश और बरखा भाभी को वापस लाने का फैसला किया है। पिछले दो एपिसोड में लगातार उनका जिक्र किया गया है, लेकिन उन्हें सिर्फ बुरे और निगेटिव अवतार में दर्शाया जा रहा है। अगर वो वापस नहीं लौटेंगे तो शो की घटिया लीड किरदार एक अबला नारी कैसे नजर आएगी।" इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने किए हैं जो मानकर चल रहे हैं कि अब जल्द ही शो में फिर से अंकुश और बरखा की वापसी होगी।
अंकुश और बरखा ने छीन ली अनुज की प्रॉपर्टी
फैन थ्योरीज के मुताबिक अनुज से यह वादा करके कि वो आध्या का ध्यान रखेंगे, उसे ब्लैक मेल करके और तमाम तरीके लगाकर बरखा और अंकुश ने अनुज कपाड़िया की प्रॉपर्टी हड़प ली। क्योंकि अनुज अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है, इसलिए उसने वो प्रॉपर्टी दे भी दी होगी। बता दें कि हाल ही में खबर आई है कि मेकर्स फिर से शो में 5 साल का लीप लाने के बारे में सोच रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो इस बार कहानी से लेकर किरदारों तक सब कुछ बदल जाएगा। शो से जुड़े अपडेट पाते रहने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ।
#