Anupama Spoiler: अनुज कपाड़िया ने मिलाया वनराज शाह से हाथ, अनुपमा के खिलाफ लड़ेंगे दोनों एक्स हसबैंड
4 months ago | 41 Views
Anupama spoiler alert in hindi: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में अब वो ट्विस्ट आने वाला है जिसकी कल्पना दर्शकों ने शायद कभी नहीं की थी। अनुज कपाड़िया और वनराज शाह एक साथ होने वाले हैं। शातिर वनराज शाह बड़ी होशियारी से मौका देखकर अनुज कपाड़िया को अपनी तरफ कर लेगा और इसमें पाखी-तोषू उसका पूरा साथ देंगे। अनुज कपाड़िया की मानसिक हालत अब पहले से थोड़ी बेहतर हो चुकी है। वो सभी को पहचानने लगा है और अब वह खुलकर अनुपमा को अपनी बेटी की मौत का दोषी ठहराएगा। वह कहेगा कि आध्या की मौत की जिम्मेदार अनुपमा है।
वनराज शाह की तरफ होगा कपाड़िया
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड जारी कर दिया गया है जिसकी आखिर में अपकमिंग एपिसोड का स्पॉयलर भी दिया गया है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जो वनराज शाह अनुज कपाड़िया की जान लेने पर उतारू रहता था वही उसे सड़क से उठाकर गले लगा लेगा। वनराज शाह को जब पता चलेगा कि अनुज की बेटी आध्या मर चुकी है और वह उसकी मौत का जिम्मेदार अनुपमा को मानता है तो वह उसे सांत्वना देगा।
अनुपमा के खिलाफ खड़ा होगा अनुज
वनराज शाह हिम्मत देते हुए अनुज कपाड़िया से कहेगा कि मुझे माफ कर दो। अनुपमा यह देखकर सदमे में रह जाएगी और अनुज को हौसला देते हुए कहेगी कि आध्या आएगी। इस पर अनुज चिल्लाकर कहेगा, "नहीं आएगी वो। क्योंकि वो मर चुकी है, और उसके जाने की सबसे बड़ी वजह जानती हो क्या है? वो यह कि मैंने तुम्हें चुना। मेरी बेटी मुझे छोड़कर चली गई।" यहीं मौका देखकर वनराज शाह अनुज के जेहन में और जहर घोलने का काम करेगा।
पाखी-तोषू भी उठाएंगे मौके का फायदा
वनराज शाह अनुज कपाड़िया से कहेगा, "यह अनुपमा जोशी किसी का भला नहीं कर सकती।" तभी अपने पिता का साथ देते हुए तोषू कहेगा, "औलाद तो औलाद, इन्होंने अपने पतियों को भी बर्बाद कर दिया।" पाखी भी बात को आगे बढ़ाते हुए कहेगी, "अरे यह अपने सगे बच्चों की सगी ना हो सकीं, तो किसी अडॉप्टेड बच्चे की सगी कैसे होंगी?" वनराज भी तंज कसते हुए अनुपमा से कहेगा कि अपना नाम बदल लो, क्योंकि तुम मां कहलाने के.... मां बनने के लायक हो ही नहीं।
ये भी पढ़ें: Auron Mein Kahan Dum Tha: फीमेल एक्टर्स से बार-बार पूछे जाने वाले इस सवाल पर भड़कीं तबू, कहा- मेल एक्टर्स से क्यों...
#