Anupama Spoiler Alert: वनराज शाह फेंक देगा आरती की थाली, मीनू बनेगी अनुपमा से युद्ध विराम की वजह?

Anupama Spoiler Alert: वनराज शाह फेंक देगा आरती की थाली, मीनू बनेगी अनुपमा से युद्ध विराम की वजह?

4 months ago | 35 Views

Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मीनाक्षी उर्फ मीनू शाह निवास आने की बजाए सीधी अनुपमा के आश्रम पहुंच जाएगी। दरअसल वनराज शाह ने अपने ड्राइवर को मीनू को लाने एयरपोर्ट भेजा होगा और उधर आशा भवन से सागर मीनाक्षी को लेने जाएगा। दोनों ही एयरपोर्ट पर नाम का बोर्ड लिए खड़े होंगे। शाह का ड्राइवर क्योंकि इधर-उधर चला जाएगा, इसलिए वह सागर के हाथ में मीनाक्षी का बोर्ड देखकर उसके साथ चली जाएगी और आशा भवन के बाहर ऑटो रुकेगा।

वनराज फेंक देगा आरती की थाली

अनुपमा को वहां देखकर मीनू दौड़कर जाएगी और अनु को गले लगा लेगी। शाह निवास की बालकनी में खड़े सभी लोग, खासकर वनराज शाह और लीला यह देखकर जल भुन जाएगी और जब अनुपमा मीनू की आरती कर रही होगी तो वनराज हाथ मारकर थाली फेंक देगा। अनुपमा वनराज शाह पर गुस्से में चिल्ला पड़ेगी और वनराज भी दोगुनी ऊंची आवाज में उस पर चिल्लाएगा। वनराज को इस बात का गुस्सा होगा कि हमेशा की तरह अनुपमा ने इस बार भी उसके घर की खुशियों पर नजर लगा दी।

मीनू बनेगी युद्ध विराम की वजह

पूरा शाह परिवार टकटकी लगाए मीनू का इंतजार कर रहा था और इधर वह भी अनुपमा के पास जा पहुंची। यह बात वनराज शाह को नागवार गुजरेगी और वह आपा खो बैठेगा। लेकिन फैन थ्योरीज की मानें तो मीनू ही वनराज शाह और अनुपमा के बीच युद्ध विराम की वजह बनेगी। वह साफ शर्त रखेगी कि अगर वनराज उसे अनुपमा के घर जाने-आने की इजाजत देगा तो ही वह शाह निवास में रुकेगी। क्योंकि वह विदेश से पढ़कर आई है तो उसके तेवर भी बदले बदले होंगे, लेकिन अभी मेकर्स द्वारा ऑफिशियल प्रोमो वीडियो जारी किया जाना बाकी है।

ये भी पढ़ें: TMKOC: गोली ने इस लिए कहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा, 'जेठालाल-बबिता जी' ने लिखा खास पोस्ट

#     

trending

View More