Anupama Spoiler Alert: अनुज की सोच बदल देगी यह एक घटना, हिचकते हुए अनुपमा से कहेगा यह बात
4 months ago | 30 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया में एक गजब का ट्रांसफॉर्मेशन आएगा। मीनू से मिलने के बाद उसकी सोच और समझ बदली है लेकिन एक कमाल की घटना होगी। अनुज कपाड़िया जो दो दिन पहले आध्या की मौत से लेकर चीजें बिगड़ने तक हर चीज के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहरा रहा था, वो अब अनुपमा से ही मदद मांगेगा। वह अनुपमा से कहेगा कि वो प्लीज उसकी बेटी आध्या को ढूंढकर ला दे।
अनुज को दिखाई पड़ेगा आध्या का अक्स
अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुज जब आइने के सामने खड़ा वहां लगे स्टिकी नोट्स को देख रहा होगा तब उसे किसी बात का अहसास होगा। वह अपने आप से कहेगा कि अनुज तुम्हें उसे और ढूंढना चाहिए। तुमने मान कैसे लिया कि वो नहीं है। इसी बीच उसे आइने में आध्या की झलक दिखाई पड़ेगी। आध्या अनुज से कहेगी कि पॉप्स मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं थी।
अनुपमा के मदद मांगेगा अनुज कपाड़िया
आध्या कहेगी कि मम्मी मुझे ढूंढने की कोशिश कर रही हैं, उन्हें यकीन है कि मैं जिंदा हूं, लेकिन आपको नहीं है। आइने में आध्या को रोता हुआ देखकर अनुज पूरी तरह हिल जाएगा और फिर पीछे देखेगा कि अनुपमा वहीं पास में खड़ी हुई है। वह अनुपमा के पास जाएगा और झिझकते हुए उससे कहेगा, "अनु... तुम मुझसे कह रही थीं कि वो जिंदा है। तुम्हें विश्वास है इस बात का। मुझे भी अब ऐसा लगने लगा है कि वो है।" इसके आगे अनुज जो कहेगा वो सुनकर अनुपमा की आंखों में आंसू आ जाएंगे।
इस एक घटना ने बदल दी अनुज की सोच
अनुज कपाड़िया हिचकता हुआ अनुपमा से कहेगा, "प्लीज उसे ढूंढ दोगी? हमारी आध्या को... हमारी आध्या को वापस ला सकती हो।" अनुज की यह बात सुनकर अनुपमा के चेहरे पर मुस्कान खिल जाएगी। फैन थ्योरीज की मानें तो अब अनुपमा अपनी बेटी को जल्द से जल्द खोज निकालने में पूरा जोर लगा देगी। लेकिन सवाल यह है कि क्या आध्या जो यह कहती है कि मेरे माता-पिता मर चुके हैं, वो अपने पॉप्स की इस हालत के बारे में जानकर भी उससे मिलने आएगी? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: सेट की वो घटना जिसके बाद शुरू हुए रेखा-अमिताभ के अफेयर के चर्चे, रो पड़ी थीं जया बच्चन
#