Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की वजह से होगा यह करिश्मा, अब बस एक आखिरी कदम का इंतजार
4 months ago | 26 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाले रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक तरफ जहां चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा धीरे-धीरे अपनी बेटी के करीब आते जा रहे हैं। अनुपमा ने अपने पति अनुज के साथ मिलकर एक फूड स्टॉल शुरू तो कर लिया है, लेकिन साथ ही साथ वो यह भी जानती है कि मेडिकल कॉलेज का डीन उसका यह फैसला जानकर खुश नहीं होगा।
मेघा की वजह से छूट गया कॉन्ट्रैक्ट
पिछले दिनों दिखाया गया था कि अनुपमा को मेडिकल कॉलेज में कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट लगभग दे देने के बाद भी डीन ने वो कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया था। फैंस की मानें तो उसका यह फैसला उसकी पत्नी मेघा की वजह से था। मेघा अपनी गोद ली बेटी प्रिया (अनुपमा की बेटी आध्या) को लेकर बहुत पॉजेसिव है और किसी भी सूरत में उसे जाने नहीं देना चाहती। वह आध्या पर बहुत पहरे लगाकर रखती है, इतना कि किसी भी बाहर वाले को उससे मिलने तक नहीं देती। इस जेल सी जिंदगी में आध्या बहुत परेशान हो चुकी है।
अनुपमा की वजह से होगा करिश्मा
अनुपमा ने जो फूड स्टॉल शुरू किया है उसके पास जब एक ऑर्डर डीन के घर से आएगा तो अनुपमा एक ऑर्डर के लिए अनुज को भेज देगी। तेज बरसात में अनुज कपाड़िया और अनुपमा किसी तरह सिचुएशन मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं। अनुज जब ऑर्डर देने पहुंचेगा तो उसे समझ आएगा कि वो असल में उसी घर पर पहुंच गया है जहां उसकी बेटी रहती है। मेघा दरवाजे पर खाना लेकर अपनी बेटी को देगी। उसकी बेटी खाना खाकर फौरन समझ जाएगी कि यह खाना उसकी मां के हाथ का बना है।
अपनी बेटी तक कैसे पहुंचेग अनुज?
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि खाना खाते ही आध्या को अपनी मां के पास होने का अहसास होगा और वह कहेगी- मम्मी। वहीं उधर अनुज कपाड़िया और अनुपमा को भी आध्या के पास होने का अहसास होगा। लेकिन अब देखना होगा कि क्या अनुज कपाड़िया अपनी बेटी तक पहुंच पाएगा। अगर हां तो कैसे, क्योंकि आध्या की नई मां अपनी बेटी को लेकर बहुत ज्यादा इनसिक्योर है, ऐसे में वो किस तरह इस सिचुएशन से निकल पाएगी यह सीक्वेंस काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: Anupama 21 August: करीब आने लगे हैं तपिश और नंदिता, वनराज उड़ाएगा अनुपमा का मजाक
#