Anupama Spoiler Alert: इधर सीढ़ियों से गिरेगी अनुपमा, उधर मौत की दहलीज पर खड़ा है अनुज
4 months ago | 31 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीढ़ियों से उतरते वक्त संतुलन बिगड़ जाने से अनुपमा गिर पड़ेगी। वह किसी तरह उठने की कोशिश कर रही होगी लेकिन उसका पैर साथ नहीं देगा। जब अनुज कपाड़िया उसे देखेगा तो उससे रहा नहीं जाएगा वह जाकर अनुपमा की तरफ मदद का हाथ बढ़ाएगा। अनुपमा सहारा लेकर उठने की कोशिश करेगी लेकिन नहीं उठ पाएगी। तब अनुज कपाड़िया गोद में उठाकर अनुपमा को अंदर तक लाएगा।
अनुपमा में फिर आएगा रोमांटिक मान मोमेंट
अनुपमा को बिस्तर पर आराम से लिटाने के बाद अनुज उसके पैर की सिकाई करेगा और यह सब देखकर अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। वह अनुज कपाड़िया को समझाना शुरू करेगी कि उसकी बेटी जिंदा है और हमें उसे मिलकर ढूंढना होगा। वह यह भी पूछेगी कि बरखा और अंकुश ने उससे क्या कहा था। दिमाग पर जोर देने की वजह से अनुज को फिर से दौरा पड़ जाएगा और वह पीछा छुड़ाकर अनुपमा से दूर बाहर भाग जाएगा। अनुपमा उसके पीछे जाने की कोशिश करेगी लेकिन पैर में चोट के चलते नहीं जा पाएगी।
इलैक्ट्रिक शॉक लगने से होगी अनुज की मौत?
अनुज कपाड़िया बाहर सड़क पर खड़ा होगा जब उसे सामने आध्या खड़ी नजर आएगी। वह उसकी तरफ चलना शुरू करेगा। लेकिन उसे नहीं पता है कि जिसे वो सामने खड़ी आध्या समझ रहा है वो एक इलैक्ट्रिक सर्किट वाला बॉक्स है। अनुज कपाड़िया बिजली के इन नंगे तारों की तरफ चलना शुरू कर देगा। इस बात से अनजान कि वो अपनी मौत की तरफ बढ़ रहा है। क्या अनुज कपाड़िया का किस्सा इस एपिसोड के बाद खत्म हो जाएगा? या फिर कोई उसे बचाने आएगा। शो के अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: अरमान मलिक पर लवकेश कटारिया का वार, कहा- आपने अपनी पत्नी की दोस्त को घूरा और…
#