Anupama Spoiler Alert: देविका ने ढूंढ निकाला कहां है आध्या, सच सुनकर सदमे में आ जाएगा अनुज
4 months ago | 33 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी आगे और भी ज्यादा उलझने वाली है। अनुपमा यह समझती है कि अनुज को ठीक करने के लिए आध्या को उसके पास वापस लाना कितना जरूरी है। यही वजह है कि इस मामले में वो अब देविका और यशदीप की भी मदद ले रही है। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका अपनी पूरी टीम और सूत्रों का सहारा लेकर आध्या के बारे में कुछ शॉकिंग जानकारी निकलवाएगी। वह आशा भवन आकर अनुज और अनुपमा को बताएगी कि आध्या जिंदा है और यह सुनकर दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आगे वो जो बताएगी उसे सुनकर दोनों सन्न रह जाएंगे।
आध्या का सच सुनकर बौखलाएगा अनुज
देविका बताएगी कि आध्या इस वक्त अपने फॉस्टर पैरेंट्स के पास है। यानि उसे किसी कपल ने गोद लिया है। यह सुनकर अनुज और अनुपमा के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। अनुज कपाड़िया को अपना संतुलन ही खो बैठेगा और बौखलाने लगेगा। यह सुनकर वह बौखलाने लगेगा और तब अनुपमा देविका से कहेगी कि वह उस कपल के बारे में जानकारी निकलवाए जिन्होंने आध्या को गोद लिया है। इस पर वह हाथ खड़े कर देगी और बताएगी कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यह जानकारी नहीं देती हैं।
इस मोड़ पर थम गई आध्या की तलाश!
अनुज पूरी तरह टूट जाएगा और अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएगा कि उसकी बेटी को वापस लाए। अनुज कपाड़िया के लिए अजीब स्थिति है, क्योंकि अब वो यह तो जानता है कि उसकी बेटी जिंदा है, लेकिन कहां है, किसके पास है। इस सवाल का जवाब उसके पास नहीं है। अनुपमा भी किसी तरह खुद को संभालती नजर आएगी। यह एपिसोड काफी दिल दुखाने वाला होगा, लेकिन फैंस को यकीन है कि अनुपमा किसी ना किसी तरह अपनी बेटी को जरूर खोज निकालेगी। पता कहना है कि वह कैसा करेगी।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के घर में नजर आएगा बॉलीवुड का ये एक्टर? रेप के आरोप के चलते बर्बाद हुआ करियर
#